बिहार में किसान ने अपने खेत में लगाया आम का अनोखा पेड़, जो सालभर में देता है बंफर पैदावार

 
ssd

आजकल किसान पारम्परिक फसलों के स्थान पर बागवानी फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। ऐसे में सैदपुर जिले में एक किसान ने अपने खेत में आम का ऐसा पेड़ लगाया है जो हर साल फल देता है किसान राकेश पांडे का कहना है कि यह आम का पौधा हर 12 मासी फल देता है जो अधिकांश दूसरे राज्यों में मिलता है किसान का कहना है कि आम के पौधे का उत्पादन अन्य किस्मों की तुलना में काफी ज्यादा है इस तरह का उत्पादन देखकर गांव के लोग हैरत में पड़ गए जब आम का पेड़ खेतों में पहली बार फल दिया। वहीं लोग इस पेड़ के बारे में काफी लम्बे समय से पूछताछ कर रहे है। 

कोलकाता से आम का पौधा खरीदकर लाए 
किसान राकेश पांडे का कहना है की वह हर बार छठोत्सव पर कोलकाता गए थे। लेकिल ऑफ सीजन बगीचे में आम देखकर हैरान हो गए। यहाँ पर उन्होंने आम की वैरायटी का पौधा खोजा और इस आम के पेड़ के बारे में जानकारी प्रपात करके कोलकाता से एक पौधा खरीदकर लेकर के आ गए है इसके बाद में बहुत से पौधे सुख गए और कुछ ही बच हुए है इसके बाद में उन्होंने अपने खेतो में इन पोधो को लगाया और यह अब काफी अच्छी पैदावार देते है। 

200 रुपये प्रति किलो बिकता है ये आम
किसान राकेश ने बताया कि एक आम के पेड़ से हर साल लगभग 10 क्विंटल आम की पैदावार देता है जो किसी अन्य पौधे से काफी अधिक है। यह छठ पर्व पर करीब 200 रुपए प्रति किलो बिकता है। इस आम की एक और विशेषता यह है कि अगर आप इस आम की डाली को घर के गेट पर मजबूत सामग्री से बंध देते हैं, तो वह एक शोभा का केंद्र बन जाएगा। जिससे आपकी डेकोरेशन होगी और समय-समय पर फल भी मिलेंगे। also read : 
जायफल को कहा जाता है गुणों का खजाना, इस तरह से करे सेवन, चुटकियों में दूर होगी शरीर की सभी बीमारियां