किसान इन सब्जियों की खेती कर सालाना कर रहे है लाखों रूपये की कमाई, जानिए किन तकनीकों कर रहे है इस्तेमाल

 
sds

भारत में सब्जियों के दाम काफी बढ़ रहे है और जिन किसानो ने सब्जियों की खेती करनी शुरू की है उनको काफी अच्छा लाभ मिल रहा है आज हम आपको बता रहे है ऐसे किसान के बारे में जो पहले वाइडिंग का काम करते थे और उसको छोड़ कर अब सब्जियों की खेती कर के सालाना 12 लाख रूपये तक की कमाई कर रहे है। भीलवाड़ा के किसान रामेश्वर जिन्होंने बाहरवीं की पढाई पूर्ण करने के बाद कई साल तक मोटर वाइडिंग और इलेक्ट्रॉनिक का कार्य किया था और इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे किसान से हुई जो की उन्नत तकनीकों से खेती करते थे और आज हम आपको रामेश्वर भी सालाना दस से बारह लाख रु का मुनाफा सब्जियों से ले रहे है। 

कैसे हुई शुरुआत
रामेश्वर बताते है की उनका सम्पर्क एक महाराट्र के प्रगतिशील किसान उमेश गाड़े से हुई और उमेश को रामेश्वर को ही गांव में 65 बीघा भूमि खेती के लिए लीज पर गांव में दिलवाई थी और उमेश ने उन्नत तकनीक से स्ट्राबेरी की खेती से इस भूमि पर दो साल में लाखो रु का मुनाफा कमाया था और यही से शुरू हुई रामेश्वर की किसान यात्रा जिसमे आज वो सालाना दस से बारह लाख रु कमा रहे है। 

कितनी जमीन पर करते है खेती
किसान रामेश्वर ने अपनी 12 बीघा जमीन में से छह बीघा जमीन में शुरुआत में सब्जियों की खेती की शुरुआत की थी।छह बीघे में उन्होंने शिमला मिर्च, पिले रंग की मिर्च और टमाटर की सब्जी की फसल लगाई थी और इसी उनको अच्छा मुनाफा हुआ सालाना वो तीन सब्जी फसल की बुआई करते है गोभी की फसल , टमाटर की फसल, शिमला मिर्च की फसल से अच्छा मुनाफा उनको हो जाता है। 

कम समय में अधिक मुनाफा तकनीक पर फोकस
किसान रामेशर का कहना है की अगर सही तरीके से खेती की जानकारी हो और मौसम प्रतिकूल न हो तो सब्जी की खेती में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।इसके साथ ही वो खेती में ड्रिप सिस्टम का उपयोग सिंचाई के लिए करते है इससे पानी की बचत होती है और फसल को पानी भी पूरा मिलता है और वो सब्जी की खेती के साथ साथ गेहू और सोयाबीन की भी खेती कर रहे है।अभी उनके नए प्रयोग जारी है उनका फोकस कम समय में अधिक उत्पादन और मुनाफा देने वाली फसलों और सब्जियों पर है। इसके साथ ही निम्बू के पेड़ लगाकर भी अच्छी कमाई कर रहे है। also read : 
यहाँ जानिए पशुओं के दूध को बढ़ाने का अचूक उपाय