प्याज स्टोरेज हॉउस खोलने पर मिलेगी 75% सब्सिडी,करे आवेदन

इन दिनों प्याज की भाव में बढ़ोतरी हो रही है।ऐसे में जिन किसानो ने इस बार प्याज की खेती की है उनको काफी अच्छा फायदा हो रहा है। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इसका संग्रहण भी होने लगा है।ऐसे में कई किसान प्याज का संग्रहण करने के लिए प्याज स्टोरेज हॉउस बनाने की सोच रहे है जिससे बढ़ती कीमतों का फायदा उठाया जा सके।अगर आप भी किसान है और प्याज स्टोरेज खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको राज्य सरकार से 4.5 लाख रूपये की सब्सीड मिल सकती है।इससे आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हॉउस खोल सकेंगे। ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत राशि सव्य के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हॉउस बनवा सकते है।इच्छुक किसान राज्य सरकार की सब्जी विकास योजना के तहत आवेदन कर सकते है। also read : कठिया गेहू है इन उन्नत किस्मो से किसानो को होगा बेहद मुनाफा,जानिए
क्या है प्याज स्टोरेज हॉउस
प्याज स्टोरेज हॉउस यानि प्याज का गोदाम।जहा आप लंबे समय तक प्याज को खराब होने से बचाने केलिए रख सकते है।इसका सबसे बड़ा लाभ किसान को यह है की यह अपनी मर्ज के अनुसार बाजार में बेहतर भाव मिलने पर प्याज को बेचकर लाभ कमा सकेगा।अच्छी बात यह है की प्याज स्टोरेज हॉउस बनाने के लिए राज्य सरकार की और से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।ऐसे में किसम मात्र 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके प्याज स्टोरेज हॉउस का निर्माण कर सकते है।
आवेदन करने के लिए दस्तवाजे
आवेदन करने के लिए किसान के आधार कार्ड,पेन कार्ड,राशन कार्ड,निवास का पता,ईमेल आईडी,आबेदक का मोबाईल नबर जो आधार से लिंक हो ,कोल्ड स्टोरेज के लिए इस्तेमाल होने वाली जमीन का विवरण। जमाबंदी की नकल।