घर पर हाइड्रोपोनिक की बागवानी करते समय इन इन सब्जियों का करे उत्पादन

हाइड्रोपोनिक खेती करने का एक आधुनिक तरीका है।इस विधि में पोधो को बिना मिटटी के इस्तेमाल के माध्यम से उगाते है।इस हाइड्रोपनिक तकनीक में पानी के माध्यम से ही हर तरह की सब्जिया उगाई जा सकती है।इस बदलते तकनीक को देखते हुए लोग इसमें काफी ज्यादा रूचि ले रहे है।तो आइए जानते है अपने घर में इस हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने के तरीके के बारे में also read : मूंगफली में लग गयी सफेद लट तो जान लीजिए इसके प्रबंधन का सही उपाय
घर में हाइड्रोपोनिक खेती का तरीका
पोधो का चयन
घर पर हाइड्रोपोनिक गार्डनिंग के लिए हमे छोटे पोधो का ही चयन करना चाहिए। इसके लिए पालक,केला,तुलसी,धनिया,पुदीना,टमाटर ,शिमला मिर्च,मटर,मिर्च और ककड़ी आदि सब्जियों का चयन कर सकते है।
कंटेनर की तैयारी
आपको एक अच्छे और बड़े कंटेनर की जरूरत है।आप इस कंटेनर में पानी भरे इसके बाद इसमें पोषक तत्वो से भरे सोल्यूशन का भी भडारण कर दे।आप बाजार से हाइड्रोपोनिक तरीके से उगाए जाने वाले पोधो के लिए पोषक तत्वो की खरीदारी कर सकते है।पोधो के विकास के लिए 5 से 6.5 के बिच पीएच वाले पानी की जरूरत होती है।इसके लिए अपने पहचान के किसी कृषि से सम्पर्क कर सकते है।
हाइड्रोपोनिक आधारभूत सरचना
अपने घर के मुताबित आप हाइड्रोपोनिक के इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी कर सकते है।डीप वाटर कल्चर के मदद से खेती करना सबसे सरल और साधारण हाइड्रोपोनिक तरीका है।इसे आप घर के बगीचे में आसानी से बना सकते है इसे रख रखाव में भी ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है।इस तरीके के मदद से आप केले,चाय,तुलसी और धनिया की खेती कर सकते है।