गेंहू, धान की खेती को छोड़कर शुरू करे काले टमाटर की खेती, कुछ ही दिनों में बनेगे करोड़पति

यदि आप भी कुछ ही समय में अच्छी कमाई करने के बारे में विचार कर रहे है तो आज हम आपको एक अच्छा आइडिया दे रहे है जिसके तहत आप काले टमाटर की खेती शुरू कर सकते है। इन दिनों देशभर में खेती की अलग अलग विधियां अपनाई जा रही है किसानों की फसलों का क्रेज विदेशो तक बढ़ गया है देश में ज्यादातर लोग अब खेती को प्राथमिकता दे रहे है और सालाना लाखों रूपये की कमाई कर रहे है। ऐसे में काले टमाटर की खेती भी एक है जो सुनने में थोड़ा अजीब लगती है लेकिन किसानो के लिए काफी अच्छी है तो आइए जानते है काले टमाटर की खेती की विधियों के बारे में जानते है।
सेहत के लिए लाभकारी
काला टमाटर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है इसे कैंसर जैसी बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही यह टमाटर इम्युनिटी को बूस्ट करने में काफी लाभकारी है यह टमाटर डयबिटीज के रोगियों के लिए भी लाभकारी माना जाता है इसका शुगर और दिल के मरीज भी आसानी से कर सकते है आज के समय में देशभर में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है अगर आओ भी नौकरी के साथ में खेती करने के बारे में विचार कर रहे है तो आप इसकी खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते है।
भारत में इन राज्यों में होती है खेती
काले टमाटर की खेती मुख्यतः भारत के झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में की जाती है। काले टमाटर की खेती को बड़े आसानी की जा सकती है।काले टमाटर की खेती करने के लिए सबसे पहले टमाटर के पौधों को नर्सरी में तैयार किया जाता है जिसके लिए नर्सरी की मिट्टी को भुरभुरा करना लाभदायक होता है।
ऐसे करे काले टमाटर की खेती
बता दे, काले टमाटर की खेती सर्दियों के जनवरी महीने में होती है और किसानों को गर्मियों में यानी मार्च-अप्रैल के महीने में काले टमाटर मिलने शुरू हो जाते हैं। इसकी खेती 10 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की जरूरत होती है। पौधे 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में अच्छे से विकास करते हैं। काले टमाटर की खेती के लिए जीवांश एवं जीवांश से भरपूर दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसकी खेती चिकनी दोमट मिट्टी में भी की जा सकती है। खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 6.0-7.0 होना चाहिए।। इसके बाद बीज को मिट्टी की सतह से 20 से 25 सेमी में बोया जाता है। इसकी नर्सरी में बीज बोने के 30 दिन बाद खेत में पौध की रोपाई करें।
होगी लाखों की कमाई
आपको बता दे काले टमाटर की खेती में लगभग उतना ही खर्च आता है जितना लाल टमाटर की खेती में आता है। काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है। काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4 से 5 लाख का मुनाफा हो सकता है। काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग भी मुनाफे को बढ़ा देती है। जिससे आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं। also read : गेंहू की यह उन्नत किस्में एक एकड़ खेत में देती है 40 क्विंटल तक का एवरेज