रिटायर फौजी ने शुरू की सब्जियों की खेती, हर रोज 5 से 6 हजार रूपये तक की कमाई

 
zxz

सरकारी नौकरी के बाद में ज्यादातर लोग आराम करना चाहते है कुछ लोगों की सोच यह होती है कि वह पेंशन के जरिए आगे की जिंदगी ख़ुशी खिशी जी लेंगे। लेकिन आज हम आपको एक सेना के एक जवान के बारे में बता रहे यही जिसने रिटायरमेंट के बाद कमाल कर दिखाया है उसने गांव आकर हरी सब्जियों की खेती शुरू की इससे उसे सरकारी नौकरी के मुकाबले अधिक कमाई हो रही है वह हर साल सब्जी बेचकर बंफर कमाई कर रहा है। 

आपको बता दे, रिटायर फौजी पूर्वी चम्पारण जिले के पिपरा कोठी प्रखंड स्थित सूर्य पूर्व पंचायत का रहने वाला है। उनका नाम राजेश कुमार है। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद आराम करने के बजाए खेती करना ज्यादा पसंद किया है। जब उन्होंने खेती शुरू की, तो गांव के लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। लेकिन राजेश ने इसका प्रवाह नहीं किया और अपने काम में लगे रहे। लेकिन अब उनकी कमाई को देखकर हर किसी की बोली बंद हो गयी। 

8 कट्ठे जमीन में कद्दू की खेती शुरू की है
बता दे, राजेश कुमार ने प्रयोग के तौर पर पपीता की खेती शुरू की। पहले साल ही उन्होंने पपीता बेचकर साढ़े 12 लाख रुपये की कमाई की। इसके बाद सभी लोगों का मुंह बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने अगले साल से केला और हरी सब्जियों की भी खेती करना शुरू कर दिया।. इस बार उन्होंने 8 कट्ठे जमीन में कद्दू की खेती शुरू की है। वे 300 कद्दू रोज बेच रहे हैं, जिससे उन्हें 4 से 5 हजार रुपये की कमाई हो रही है। इस तरह वे महीने में डेढ़ लाख रुपये के करीब कमाई कर रहे हैं। 

बड़े व्यापारी खरीद रहे है कद्दू 
आपको बता दे, राजेश कुमार को सब्जी बेचने के लिए मार्केट नहीं जाना पड़ता है। व्यापारी घर आकर उनसे सब्जियां खरीद रहे है। बता दे,गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और शिवहर से व्यापारी राजेश कुमार से सब्जी खरीदने के लिए उनके घर और फॉर्म पर आते यही। 

कद्दू की खेती बढ़ गई इनकम
किसान राजेश कुमार की माने तो 8 कट्ठा खेत में कद्दू की खेती करने पर 10 से 20 हजार रुपये का खर्च आया था। इस तरह उनका अनुमान है कि खर्च काटकर इस महीने वे 1.30 लाख रुपये से लाखों रूपये की इनकम कमा सकते है। also read : 
जान लीजिए, पुराने घी और नए घी में अंतर, एंग्जाइटी, नींद न आना, घबराहट, भूलने जैसी बीमारी में किस तरह से लाभकारी होता है घी