Saffron Cultivation at Home : एरोपोनिक तकनीक से करे केसर की खेती, कुछ ही दिनों में चमकेगी किस्मत

इंडिया के बाजार में केसर की कीमतें काफी ज्यादा है भारत में कश्मीर में मुख्य रूप से केसर की खेती होती 

 
zx

इंडिया के बाजार में केसर की कीमतें काफी ज्यादा है भारत में कश्मीर में मुख्य रूप से केसर की खेती होती है जिसकी मांग दुनियाभर में रहती है आपको बता दे, बाजार में यह 3 से 3.5 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है। ऐसे में यदि किसान इसकी खेती करते है तो कुछ ही समय में लाखो रूपये का मुनाफा कमा सकते है वहीं आज हम आपको केसर की ऐसी विधि के बारे में बता रहे है जिससे आपको खेती करने में आसनी होगी इसके साथ ही श्रम की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है तो आइए जानते है केसर की खेती करने की विधि के बारे में जानते है। 

घर पर केसर उगाने की विधि
घर पर केसर उगाने के लिए आपको सबसे पहले खाली स्थान पर एरोपोनिक तकनीक का एक बेहतरीन ढांचा तैयार करना है। 
इसके अलावा इसमें आपको हवा की भी व्यवस्था करनी होती है। 
केसर के लिए दिन में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान और वहीं रात के समय करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की जरूरत होती है। 
जिस कमरे में आप केसर की खेती करने वाले हैं उसमें 80–90 डिग्री ह्यूमिडिटी रखें। 
कमरे को इस तरह से तैयार करें कि उसमें सूरज की रोशनी सीधे तौर पर न आएं। 

केसर की खेती के लिए खाद व बीज
केसर की खेती करने के लिए मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और गोबर जैसी खाद का होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपको केसर की रेड गोल्ड फसल के बीज का चयन करना है और इसे मिट्टी में डाल देना है। also read : 
Cardamom Cultivation : इस तरह से जैविक विधि से करे इलायची की खेती, आय में दोगुनी वृद्धि