इस सीज़न करे सरसों की इन टॉप किस्मों की बुवाई, जिससे मिलेगा कम लागत में बंफर उत्पादन

इस समय सरसों की बुवाई की जा रही है और किसान अपने खेतों में सरसों की उन्नत किस्मों की बुवाई करके कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है ऐसे में आज हम आपको सरसों की 5 उन्नत किस्मों के बारे में बताने जा रहे है जिसे खेत में लगाने से आप 94 से 181 दिनों में पैदावार मिलना शुरू हो जाती है ये किस्में प्रति हेक्टयेर लगभग 27 क्विंटल तक उपज देने में सक्षम हैं। इन किस्मों को मुख्य रूप से भारत के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राजस्थान, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असोम, छत्तीसगढ़, मणिपुर और देशभर के विभिन्न राज्यों में बोया जाता है। ये 5 किस्में काफी अच्छी उपज देने में सक्षम है तो आइए जान लेते है इन किस्मों के बारे में विस्तार से चर्चा कर लेते है।
सरसों की पांच उन्नत किस्में
सरसों की एनआरसीएचबी-101 किस्म- सरसों की इस उन्नत किस्म की खेती मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राजस्थान, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असोम, छत्तीसगढ़ और मणिपुर के किसानों के द्वारा सबसे अधिक की जाती है। इसके पौधे 170-200 सेमी लंबे होते हैं और वहीं सरसों की यह किस्म 105-135 दिन में पककर तैयार हो जाती है। सरसों की NRCHB-101 किस्म प्रति हेक्टेयर लगभग 14 क्विंटल तक उपज देती है।
सरसों की डीआरएमआरआईजे-31 (गिरिराज) किस्म
भारत में सरसों की इस किस्म की बुवाई मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के लिए सबसे उत्तम है। इस किस्म के पौधे 180-210 सेमी लंबे होते हैं। यह किस्म 37-153 दिन में पक जाती है. इसकी खेती से किसान प्रति हेक्टेयर 27 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।
सरसों की एनआरसीवाईएस-05-02 (पीली सरसों) किस्म
सरसों की NRCYS-05-02 किस्म के पौधे की लंबाई 110-120 सेमी होती है। यह किस्म 94-181 दिन में तैयार हो जाती है। इस किस्म का औसत उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 17 क्विंटल तक है। वहीं, इस किस्म की सरसों में तेल की मात्रा 38.2-46.5 प्रतिशत तक पाई जाती है।
सरसों की डीआरएमआर 150-35 किस्म
सरसों की यह किस्म बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में मिलती है इसके पौधे की लंबाई 164-186 सेमी है। और यह किस्म खेत में 114 दिन में पाक जाती है इसके साथ ही इस किस्म में प्रति हेक्टेयर 18 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। सरसों की इस किस्म में तेल की मात्रा करीब 39.8 % तक पाई जाती है। also read : शरीर के लिए वरदान साबित होती है गोल बल्ब की तरह दिखने वाली यह सब्जी, ये रहे इसके लाजवाब फायदे