फ्री में सौलर पैनल उपलब्ध करवा रही है कंपनी, जानिए आवेदन की पूरी प्रोसेस

इन दिनों बिजली की बढ़ती हुई जरूरतें लोगो के लिए समस्या बन चुकी है बिजली का प्रति यूनिट रेट भी बढ़ता जा रहा है वहीं कुछ लोग ऊर्जा के अलग अलग सोर्स की तलाश कर रहे है सोलर पैनल, बिजली के बिल से राहत पाने का सबसे बेहतरीन सोर्स है लेकिन सोलर पैनल को लगवाने में आपके सामने एक बड़ी दिक्कत आ सकती है। इसे लगाने के लिए आपको अच्छे निवेश की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जो बिना किसी लागत आपसे पैसे लिए बिना आपके छत पर सोलर पैनल लगती है। और इसके बदले में आप मुफ्त मिजली भी प्राप्त कर सकते है तो आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कितना होगा फायदा।
यदि आप छत पर फ्री सोलर पैनल लगवाते है तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है। इसके तहत कंपनी को आप सिर्फ छत का उपयोग करने के लिए देकर फ्री में बिजली पा सकते हैं। इस कंपनी का नाम रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी है। इस कंपनी को RESCO भी कहा जाता है। रेस्को का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोलर पैनल की पहुंच स्थापित करना है। इसके साथ ही सोलर पैनल के लिए किसी भी प्रकार के निवेश से मुक्ति देना है। इससे आपको मासिक तौर पर बिजली के खर्च से मुक्ति मिल सकती है।
इस स्कीम से कंज्यूमर को कुछ की-बेनिफिट्स होंगे जो इस प्रकार है।
निवेश से मुक्ति : इस स्कीम से कंज्यूमर बिना किसी निवेश के बिजली का लाभ ले सकते है।
बचत में मदद : रेस्को के इस मॉडल से कंज्यूमर को बिजली बिल की बचत हो जाती है। गौरतलब है कि कि आम लोग, जो मध्यम वर्ग के हैं या कम इनकम वाले हैं। उनके लिए एक-एक पैसों की बचत महत्वपूर्ण है। गैस बिल, बिजली का बिल आम आदमी की बड़ी यूटिलिटी में से है।
पर्यावरण संरक्षण में योगदान : सोलर पैनल इंस्टॉलेशन से आप व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे होते हैं। भविष्य की स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की दिशा में आपके योगदान से आपको भावनात्मक रूप से भी खुशी मिलेगी।
क्या है रेस्को का सोलर मॉडल
रेस्काे, सोलर एनर्जी प्राप्त करने में लगने वाले निवेश की समस्या का समाधान करने के लिए फ्री सोलर पैनल इंस्टॉल की स्कीम लाने वाली भारत की चुनिंदा कंपनियों में से एक है। यह कंपनी कंज्यूमर के छत पर बिल्कुल मुफ्त सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन करती है। कंज्यूमर से कोई भी और किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेती।
इस मॉडल की कुछ विशेषता
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के बाद में कंपनी सोलर पैनल का मजनेजमेंट भी करती है उसमें लगी हुई बैटरी या किसी भी प्रकार के पार्ट्स को रिप्लेसमेंट या चेंज की गारंटी भी देती है।
बिजली बिल आपकी आवश्यकता के अनुसार दी जाती छत पर इंस्टॉल हुए सौलर पैनल से आपकी जरूरत के मुताबिक बिजली दी जाती है।
रेस्को का यह मॉडल सभी के लिए बेहद किफायती है। न तो इसमें किसी खर्च की जरूरत है, ना ही निवेश की। सारे खर्च और निवेश का बोझ कंपनी खुद उठाती है।
पर्यावरण संरक्षण में भी रेस्को यह मॉडल बहुत कारगर है क्योंकि देश में 60 से 70% बिजली थर्मल से बनती है। जिसमें कोयला की जरूरत पड़ती है। इससे प्रदूषण बढ़ता है। लेकिन सोलर एनर्जी का यह मॉडल पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त है।
आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के कंज्यूमर हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया से इस मॉडल के लिए आवेदन शुरू है। आप सीधे इस लिंक https://solar.chd.gov.in/Website/SolarApplicationForm को ओपन करके फॉर्म भर सकते हैं।
अगर आप देश के दूसरे जगह से हैं तो नजदीकी बिजली विभाग में जाकर या उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर रेस्को मॉडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
आवेदन अप्लाई करते समय आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी भरनी जरुरी है इसके साथ ही लेटेस्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल और छत का फोटो भी अपलोड करना होगा। also read : सितंबर के महीने में इन सब्जियों की करे खेती,होगा बेहद मुनाफा