ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव पर इस राज्य की सरकार दे रही है 2500 रूपये तक की सब्सिडी, यहाँ करे अप्लाई

आज के समय में खेती किसानी के कामों में कृषि यंत्र का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। आज के समय हर एक किसान छोटे छोटा काम भी कृषि उपकरण की मदद से करता है कृषि यंत्री का इस्तेमाल करके कम समय और श्रम में काम को निपटाया जा सकता है ऐसे में सरकार कृषि यंत्रों पर सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए अलग लग राज्यों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है अभी हमारे देश के किसान खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बहुत कम ही करते है। जबकि सरकार खेती में ड्रोन के उपयोग को अधिक बढ़ावा दे रही है। ड्रोन का खेती में उपयोग मुख्य रूप से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए किया जाता है। ड्रोन की सहायता से बहुत ही कम समय में पूरे खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है और इस पर खर्चा भी आधा आता है।
ड्रोन से छिड़काव पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन की सहायता से किसानों के खेतों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक ड्रोन से छिड़काव पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है यानि इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 2500 रुपए तक का अनुदान मिल सकता है।
इन फसलों के लिए लगवा सकते है कीटनाशक
स योजना के तहत किसान मुख्य रूप से गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन व आलू की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं। इसके लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। रबी की फसलों के अंतर्गत गेहूं, चना, जौ, मटर, सरसों, सौंफ, अजवायन, रायड़ा, ईशबगोल, जीरा, मसूर, राई, आलू, प्याज, लहसुन आदि फसलें आती हैं। ये फसलें सामान्य तौर पर अक्टूबर-नवंबर माह में बाई जाती हैं और मार्च-अप्रैल में काटी जाती है।
ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का किसान कैसे ले सकते हैं लाभ
आप ड्रोन कीटनाशक छिड़काव सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर किसान का पंजीकरण होना जरूरी है। ऐसे में जिन किसानों का अभी तक डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं है वे पहले पंजीकरण करवाएं और कृषि विभाग के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते है। also read : प्याज स्टोरेज हॉउस खोलने पर मिलेगी 75% सब्सिडी,करे आवेदन