गेंहू की यह उन्नत किस्में एक एकड़ खेत में देती है 40 क्विंटल तक का एवरेज

इन दिनों ज्यादातर लोग परम्परगत खेती के साथ साथ तकनिकी पर अधिक ध्यान दे रहे है जिसके कारण आज के समय में खेती करने के तरीकों में बदलाव आ गया है
 
xx

इन दिनों ज्यादातर लोग परम्परगत खेती के साथ साथ तकनिकी पर अधिक ध्यान दे रहे है जिसके कारण आज के समय में खेती करने के तरीकों में बदलाव आ गया है आजकल किसान काफी ज्यादा समझदार हो गए है और ऐसी फसलों की खेती करते है जिसका अधिक उतप्दान होता है तो आइए जानते है कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे प्राप्त किया जा सकता है। 

एक एकड़ में 40 क्विंटल का एवरेज देती हैं गेहू की ये उन्नत किस्म
गेंहू की एक उन्नत किस्म है जो एक एकड़ खेत में 40 क्विंटल का एवरेज देने में सक्षम है नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने इस किस्म के लिए पुरुष्कार दिया है वहीं यह किस्म काफी अच्छी पैदावार देती है। भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया इस साल गेंहू की 5 नई किस्मों DVW 370, 371, 372, 316 and DBW 55 को लाइसेन्स के लिए मार्केट में पेश किया गया है। 

कम लागत में मिलता है अधिक मुनाफा 
आपको बता दे, केंद्र और राजय सरकारें लगातार किसानों की उन्नति के लिए एक से बढ़कर एक योजना पर काम कर रही है अब किसानों के लिए गेंहू की एक अच्छी किस्म का विकास किया गया है भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों ने गेहूं की पांच नई किस्में का विकास किया है गेंहू की नई किस्मों के तकनीकी विकास के लिए भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। 

DBW -327 किस्म से होती जबरदस्त कमाई 
गेंहू की DBW -327 किस्म बंफर उत्पादन के लिए जानी जाती है आपको बता दे, भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की नई किस्म DBW 327 से किसानों के लिए कमाई का बेहतरीन सोर्स साबित हो सकती है वहीं इसमें आप प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उत्पादन मिलेगा। इस किस्म की किसान बुवाई कर तगड़ी कमाई कर सकता है।

कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा
डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक गेहूं की नई किस्म DBW 327 को इसलिए विकसित किया गया है जो फसल विज्ञान तकनीकों की श्रेणी में सर्वोत्तम है। उनका कहना है की, DBW 327 किस्म में रोग लगने का डर नहीं होता है और इसका उत्पादन 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। अगर एकड़ की बात करें तो अभी सामान्य गेंहू की किस्मों से 15 से 20 क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है, लेकिन नई किस्‍म DBW 327 से किसान एक एकड़ में 35 से 40 क्विंटल गेहूं पैदा कर सकेंगे। also read : 
पीले केले की तुलना में करे लाल केले की खेती, कुछ ही दिनों में धमाकेदार कमाई