किसानो के लिए बेहद लाभदायक है गेहू की ये यह किस्म,होगा बेहद मुनाफा

 
g

गेहू रबी सीजन की सबसे ज्यादा बोई जाने वाली फसल है।धन की कटाई के बाद किसान गेहू की खेती की तैयारी शुरू कर देते है। दूसरी फसलों की ही तरह गेहू की तरह में भू अगर उन्नत किस्मो का चयन किया जाए जो किसान उत्पादन के साथ साथ ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है।किसान इन किसमो का शयन समय और उत्पादन को ध्यान में रखकर कर सकते है।तो आइये जानते है गेहू की एक ऐसी किस्म के बारे में जिसके जरिये किसान अच्छा लाभ कमा सकते है। also read : ग्रामीण इलाकों में किसान खेती के साथ साथ शुरू करे ये बिजनेस, होगा बंफर उत्पादन

3 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक मिलती है कीमत 
यह एक बेहतरीन किस्म का गेहू है ,जिसकी बाजार में काफी डिमांड रहती है।क्युकी ये गेहू काफी अच्छे दामों पर बिकता है।इस गेहू में दो खास बाते है - पहला तो ये सिचाई हेतु इसमें पानी जरूरत क होती है और ये इसकी उपज पैदावार अन्य सामान्य गेहू की तुलना ज्यादा बैठती है। 

j

लोकवन गेहू की खेती कैसे करें ??
उन्नत खेती के लिए सावधानी के तोर पर अपने खेत की मिटटी की जाँच करवाना जरुरी है।खेत की तैयारी से लेकर बुवाई,सिचाई,रोग - किय देखभाल जैसी जरुरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लोकवन गेहू किस्म से अच्छा उत्पादन ले सकते है .इसके लिए सबसे पहले मिटटी की जाँच के मुताबित खाद उर्वरक को डालकर 2-3 बार जुताई करा के।जुताई के बाद खेत को 10 -15 दिन धुप लगने के खुला छोड़ दे.खेत में हल्की नमि के लिए दो दिन पहले,खाली खेत में एक सिचाई कर सकते है।अच्छी फसल के लिए उसे खुराक के रूप में गे ,भेस और अन्य पशुओ की खास दे। जिसे आप बुवाई खेत में डाल सकते है।फसल की अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छी जलवायु और मिटटी का भी होना जरुरीहै।