गेंहू की टॉप 3 किस्में कम समय में देगी बंफर उत्पादन, जानिए विशेषता

कई बार ऐसा होता है किसान दुकान या कंपनी से खराब श्रेणी के बीजों को खरीद कर ले आते है और इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है और फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है। अक्टूम्बर से नवंबर के बीच गेंहू की बुवाई की जाती है। देशभर में बड़ी संख्या में गेंहू का उतपदं किया जाता है ऐसे में किसान गेंहू का अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए अच्छी किस्मों की तलाश कर रहे है ताकि उत्पादन में वृद्धि हो सके ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही किस्मों के बारे में बता रहे है जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तो आइए जानते है।
गेहूं की टॉप 3 किस्म
श्री राम 303 गेहूं वैरायटी
श्री राम 303 गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी है। गेहूं की यह किस्म 156 दिनों में तैयार हो जाती है और यह लगभग सभी प्रकार के रोगों से भी लड़ने में सक्षम है। यह पीला, भूरा, व काला रतुआ रोधी किस्म है, इससे किसानों को काफी लाभ होता है।
विशेषता
गेहूं की इस किस्म से बंजर जमीनों पर भी 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार प्राप्त होती है।
अगर अच्छी मिट्टी में इसकी खेती की जाए तो सबसे ज्यादा पैदावार यानी 81 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिल सकती है।
156 दिनों में तैयार होने वाली गेहूं की यह किस्म बेहतरीन अनुकूलन क्षमता से लैस है।
अपनी उत्पादकता की वजह से यह मध्यप्रदेश, बिहार, पूर्वांचल, उत्तराखंड एवं तराई के क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध किस्म है।
श्री राम सुपर 111 गेहूं वैरायटी
श्री राम सुपर 111 गेहूं, किसानों के लिए बेहद लाभकारी है और यह किस्म बंजर जमीनों पर भी अच्छे उत्पादन की क्षमता रखती है। यह किस्म मध्यप्रदेश की सबसे ज्यादा बोई जाने वाली गेहूं की किस्म है। इसकी खासियत इस प्रकार है।
विशेषता
यह किस्म कम सिंचाई में भी अच्छा उत्पादन देती है। मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश के बहुत से इलाकों में इस किस्म की बुआई की जाती है। अन्य किस्मों के मुकाबले कम सिंचाई में यह किस्म 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक उत्पादन देती है।
उत्पादन की बात करें तो यह किस्म अच्छी और उपजाऊ मिट्टी में 75 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती है।
गेहूं की यह किस्म मात्र 105 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
श्रीराम सुपर 252 गेहूं की किस्म
गेंहू की यह किस्म सबसे जल्दी पकने वाली किस्मों में से एक है। गेहूं की यह किस्म मात्र 90 से 100 दिन के अंदर पककर तैयार हो जाती है। ज्यादा फुटाव, लंबी बाली और कठोर एवं चमकदार दाना प्रदान करती है। इसकी बुआई अगेती या पछेती दोनों में की जा सकती है। कम समय में अच्छा उत्पादन देने की वजह से लांच के साथ ही श्री राम सुपर 252 गेहूं की लोकप्रियता बढ़ गई है। श्री राम 252 गेहूं मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और तराई के क्षेत्रों में अनुकूल किस्म है।
विशेषता
यह किस्म 90 से 100 दिन के अंदर पककर तैयार हो जाती है।
उत्पादन की बात करें तो 75 से 80 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
also read : ससुराल से सीख लेकर दो बीघा खेत में शुरू की परवल की खेती, मंथली हो रही है 50 हजार तक कमाई