Wheat :जानिए,गेहू की इस किस्म के बारे में जिनमे नहीं लगेगा रोग !

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण को देखते हुए वेझेनिको के द्वारा फसलों की नई किस्मो की खोज की जा रही है।जिससे अच्छे उत्पादन के साथ फसल पर मौसम की मार का असर न हो सके।इसी कर्म में आईसीएआर भारतीय गेहू और जो अनुसधान,हरियाणा ने गेहू की तीन नई किस्मे डीबीडब्ल्यू 370 ,डीबीडब्लू 371 को विकसित किया है।जो ज्यादा उत्पादन तो देगी ही और साथ ही इस पर तापमान का कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा। गेहू की ये तीन किस्मे बायो फोर्टिफाइल्ड है।इन किसमो में गेहू की अन्य किस्मो के मुकाबले कही ज्यादा क्षमता है। also read: वैज्ञानिकों ने तैयार की गेंहू की दो उन्नत किस्में, कम पानी में देती है बंफर पैदावार
गेहू की उन्नत किस्मो की खाशियत
डीबीडब्ल्यू 371 गेहू की इस किस्म को सिंचित क्षेत्रो में अगौती बुबाई के लिए तैयार किया गया है।इसकी खेती देश के कई राज्यों में आसानी से की जा कसती है।जैसे की पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आदि किसान डीबीडब्ल्यू 371 प्रति हेक्टेयर 87.1 क्विंटल तक उत्पादन क्षमता हासिल कर सकते है।यह किस्म 150 दिन में पककर तैयार हो जाती है।इसमें प्रोटीन कंटेट 12.2 प्रतिशत ,जिनक 39.9 पीपीएम और लोह तत्व 44.9 पीपीएम पाया जाता है।
डीबीडब्ल्यू 370 गेहू की डीबीडब्ल्यू 370 किस्म प्रति हेक्टेयर 86.9 क्विंटल तक उत्पादक क्षमता है।इसके पोधो की उचाई 99 सेमि तक होती है।वही यह फसल 151 दिन में पक जाती है।इसमें भी प्रोटीन कंटेट 12 प्रतिशत ,जिनक 37.8 पीपीएम और लोह तत्व 37.9 पीपीएम पाया जाता है।