69th National Film Awards : आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस और अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड !

 
sds

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा से काफी खास रहा है और आज दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया गया है। भारतीय कलाकारों के लिए खास इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से की गयी थी। इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहे बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड पर टिकी हुई थीं। 

69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान गुरुवार को किया जा चुका है। आपको बता दे, इस दौरान आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिली के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है। जबकि बेस्ट एक्टर की बात करे तो अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है। वहीं फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' को नरगिस दत्त अवॉर्ड और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड RRR को मिला है। 

वहीं अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्म ''मिमी'' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है। जबकि द कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है। also read : शाहरुख़ खान की फिल्म जवान यू/ए सर्टिफिकेट के साथ हुई पास, इसके बावजूद सीबीएफसी ने दिए बदलाव के निर्देश