आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी पर ताना मारने वालों को दिया मुहंतोड़ जवाब बोलीं फालतू की बातों पर ध्यान न दें

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में व्यस्त है इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया है प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आलिया अपने निजी जीवन के लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बनने वाले है 29 वर्षीय आलिया भट्ट ने 27 जून 2022 को अपने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आग की तरफ वायरल हो गई और फैन ने उनको बधाइयां देना शुरू कर दिया
आलिया की मां बनने की न्यूज पर उन्हें ऑन लाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था लोगों ने उन्हें कई तरफ की भद्दी बातें करना भी शुरू कर दिया था साथ ही कई फैंस उनके मां बनने की न्यूज पर उनको यह कहकर ट्रोल कर रहे थे की उन्होंने मां बनने का गलत फैसला किया है करियर के इतने ऊंचे मुकाम पर आकर मां बनने की वजह से उनका करियर पूरी तरफ से खत्म हो जाएगा और कुछ का कहना था की कोई भी निर्देशक आलिया को फिल्म नहीं देगा
आलिया ने हाल ही में अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान साहड़ी के तुरंत बाद मां बनने की खबर को लेकर रिएक्शन दिया है आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा लेडीज चाहे कुछ भी करें उसे हेडलाइन बना दिया जाता है चाहे उसने मां बनने का फैसला किया हो या फिर चाहे किसी को डेट कर रही हो फिर वो चाहे क्रिकेट मैच के लिए जा रही हो या किसी छुट्टी पर आजकल हर छोटी मोटी बात का बतंगड़ बनाया जाता है वजह चाहे कुछ भी निगाहे हमेशा लेडीज की चॉइस पर ही टिकी होती है
इसके अलावा कुछ समय पहले फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था की आलिया मां बनने के बाद भी अपने करियर को खूबसूरती से संभालेगी और बेहतर काम करेगी कभी वो बच्चे संभालेंगी तो कभी मैं अब ऐसा नहीं है की आलिया मां बन गई तो उसका करियर खत्म हो जायेगा