धर्मेंद्र के शादी करने के 40 साल तक हेमा मालिनी ने नहीं रखा उनके पुराने घर में कदम, एक बार टूटी परंपरा, जानिए क्या रही वजह ....??

 
cvc

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी से पहले भी कई फिल्मों में एक साथ में काम किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोनों की एक्टिंग और केमेस्ट्री लोगो को काफी ज्यादा पसंद आती है। वे रीएल लाइफ में भी एक-दूसरे के लिए ही बने है। जब हेमा मालिनी के अफेयर के चर्चाये हुई तो उनके पेरेंट्स ने उन पर नजरे रखना शुरू कर दी। हेमा मालिनी के पिताजी उनके साथ में सेट पर जाया करते थे। इतनी बंदिशों के बाद में भी उन्हें मिलने से कोई नहीं पाया। 

एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने खुद इस बात की जानकरी दी है कि उनके पेरेंट्स उन पर नजर रखते थे। क्योकि वह ये चाहते थे कि धर्मेंद्र उनके पास में नहीं आए। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आई तब वह वे शादीशुदा थे और उनके प्रकाश कौर से चार बच्चे थे। धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के प्यार के आगे बेबस जा आए। आखिकार दोनों ने समाज की सभी बाधाओं को पीछे की तरफ छोड़ते हुए साल 1980 में शादी कर ली। 

आपको बता दे, धर्मेंद्र ने अपनी पहली वाईफ को तलाक देकर के हेमा मालिनी से शादी की थी। पर हेमा मालिनी का अपनी सौतन प्रकाश कौर से कभी एक घर में सामना नहीं हुआ।  धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के बाद उनके लिए नया घर खरीदा था और वे वहीं अपने बच्चों के साथ रहीं। शादी के 43 साल बाद भी उनके पहले घर में कभी कदम नहीं रखे। 74 साल की उम्र में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया था कि इस परम्परा को एक बार ईशा देओल ने तोड़ा था। also read : नोरा फ़तेहि के न्यू फोटोशूट को देखकर दीवाने हुए फैंस किसी ने बताया लेडी गागा तो किसी ने कार्डी बी

साल 2015 में धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल की तबियत अचानक से बिगड़ जाती है और वे धमेंद्र के घर चले जाते है। ईशा और अहाना के वह बेहद करीब थे वह उनसे मिलाना चाहते थे। जब ईशा देओल उनसे मिलने गईं, तो वे सनी देओल के साथ-साथ अपनी बड़ी मां प्रकाश कौर से भी मिली थीं.उस समय 87 साल के बाद में धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें अपनी बेटे की तरह दुलारा और प्यार किया।