देखिए मधुबाला की यह अनोखी तरकीब,जिसके साथ किया काम उसी को किया प्रपोज

मधुबाला का नाम हिंदी फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार किया जाता था। मधुबाला ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं, अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वहीं मधुबाला से जुड़े कई किस्से हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
मधुबाला उन्हीं को प्रपोज करती थीं जिनके साथ वह काम करती थीं।
कहा जाता था कि मधुबाला जिस भी हीरो या डायरेक्टर के साथ काम करती थीं, वह उन्हें प्रपोज कर देती थीं। उनके बारे में ये भी कहा जाता था कि वो जब भी किसी हीरो या डायरेक्टर को देखतीं तो उनके प्यार में पड़ जातीं। इतना ही नहीं ये भी पता था कि वो सभी को एक ही तरह से प्रपोज करती थीं।
सबको एक खत गुलाब के साथ दिया करते थे
बता दें कि मधुबाला जिनके साथ काम करती थीं उन्हें बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रपोज करती थीं। वह हर हीरो को गुलाब का फूल और लव लेटर देकर प्रपोज करती थीं।

प्रेमनाथ से अफेयर था
फिल्म 'बादल' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस मधुबाला एक दिन अचानक प्रेमनाथ के मेकअप रूम में जाती हैं और उन्हें गुलाब का फूल देती हैं। वह एक पत्र भी देती है। जिसमें लिखा है कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो यह फूल रख लो वरना चाहो तो लौटा दो। जिसके बाद प्रेमनाथ को बहुत धक्का लगता है और वह तुरंत उस फूल को अपने दरबार में लगा देता है।

प्रेमनाथ घृणा करने लगे
प्रेमनाथ ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं था कि इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस उन्हें सामने से प्रपोज कर देंगी। कुछ समय बाद मधुबाला ने धीरे-धीरे प्रेमनाथ को खुद से दूर करना शुरू कर दिया, जिससे प्रेमनाथ बहुत भ्रमित हो गए। बाद में प्रेमनाथ को पता चला कि मधुबाला ने अपने करीबी दोस्त अशोक कुमार को भी प्रपोज किया था, जिसके बाद प्रेमनाथ ने कभी मधुबाला का चेहरा नहीं देखा।