शाहिद और मीरा ने रिक्रिएट किया DDLJ का ट्रेन वाला सीन ,फैंस को याद आया शाहरुख काजोल देखें वायरल फोटोज

बॉलीवुड के कबीर सिंह शहीद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपने इंस्टग्राम फॉलोअर्स को एक सरप्राइस देकर सुर्खियों में आ गई लंबे समय से दोनों की वेकेशन की फोटो वायरल हो रही थीं लेकिन इस बार ये रोमांटिक कपल हिंदी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख़ खान और काजोल एक आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट करके तारीफों पा रहा है
वायरल फोटो में शहीद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत अपने वैकेशन गोल पुरे करते दिख रहे है इस महीने की शुरुआत में शहीद और मीरा अपने बच्चों मिशा और जैन के साथ स्विजरलैंड गए थे हाल ही में एक इंस्टग्राम पोस्ट में मीरा ने वैकेशन से 2 फोटो साझा की पहली में वह एक ट्रेन कोच के अंदर बैठी है वहीं दूसरी फोटो में उनके फैंस को ज्यादा आकर्षित किया क्योकि सेलिब्रिटी कपल ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ट्रेन वाले सुपरहिट सीन को रिक्रिएट करके दिल जीता
फोटो में शाहिद सफेद कपड़ों में है वहीं मीरा पति से मैचिंग करते हुए सफेद पैंट पहने है और उसके साथ पिंक टॉप पहने हुए है इस फोटो में शदीद ट्रेन के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे है वहीं मीरा पहले से रुकी हुई ट्रेन को पकड़ने के लिए शाहिद की और अपना हाथ बढ़ाती हुई नजर आ रही है फोटो ने उनके फैंस के अंदर एक गुदगुदी सी पैदा कर दी मीरा के पोस्ट शेयर किए जाने के तुरंत बाद फैंस ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में झड़ी लगा दी
इस खूबसूरत वैकेशन में शाहिद -मीरा और उनके बच्चों ने ट्रेकिंग टूरिस्ट प्लेस का मजा लिया उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर कई मनमोहक फोटो साझा करके वैकेशन के दौरान लगातार अपने फैंस को अपडेट भी किया