Shehzada trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा ' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज,कॉमेडी के साथ एक्शन का तड़का लगाएगे कार्तिक आर्यन

 
k

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है।कार्तिक आर्यन उन कलाकारों में से एक है ,जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग के दम पर इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल कर लिया है।ये दर्शको के दिलो में राज करते  है। आज उनकी हर फिल्म के लिए लोग बेताब रहते है।वही अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शहजादा ' का ट्रेलर रिलीज ही चूका है।यह पहला मौका है जब कार्तिक को 'लार्जर ट्रेन लाइफ ' जैसी किसी एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे। 

k

काफी शानदार है शहजादा का ट्रेलर 

इस फिल्म के ट्रेलर में देख सकते है की कार्तिक फिल्म में एक शहजादे का किरदार निभाते दिखाई दे रहे है।यहाँ उनके कई अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहे है।वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे है,तो कही उन्हें कॉमेडी करते देखा जा रहा है।इतना ही नहीं कुछ जगह पर एकटर रोमांस के रंग में रेंज दिख रहे है।यहाँ कार्तिक अपने परिवार के लिए एक्शन करते दिखाई दे रहे है। also read : Oscar 2023 में मिली जीत, तो सांग नाटू नाटू पर स्टेज पर करेंगे 17 बार डांस, एक्टर रामचरण ने फैंस से किया वादा

कार्तिक आर्यन के एक्शन ने जीता दिल 

कर्तिक ने अपनी कॉमेडी से तो हमेशा ही दृस्जको का दिल जीता है।वही उनका रोमांटिक अंदाज भी हम सभी कई बार देख चुके है ,लेकिन इस बार कार्तिक ने अपने जबरदस्त एक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है।उनका ये अवतार दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए दर्शको में उत्सुकता काफी बढ़ गयी है।बता दे की यह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरमुलु ' की हिंदी रीमेक है। 

इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म 

आपको बता दे की कार्तिक के साथ एक बार फिर से कृर्ति सेनन को लिड एक्ट्रेस के तोर पर देखा जा रहा है।इनके अलावा फिल्म में परेश रावल,मनीषा कोइराला,राजपाल यादव और रोनित रॉय जैसे सितारे भी अपना जरुरी किरदार में दिखाई देंगे।रफिट धवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।