आमिर खान को निशाना साधते हुए KRK ने कहि ये बात ,क्या सच में अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन 'करेगी 200 करोड़ की कमाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अगला हफ्ता काफी अहम है। फेस्टिवल सीजन शुरू होते है सिनेमाघरों में रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। दोनों ही फिल्मे काफी बड़े लेवल पर बनी है। स्टारकास्ट काफी जबरदस्त है लेकिन रिलीज से पहले ही इन फिल्मो को लेकर जंग शुरू हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से टिवटर पर # लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेड हो रहा है। अब लोग अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षाबंधन पर भी निशाना लगाने लगे। ऐसे में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने आमिर खान को लेकर कड़वी बात कह दी है
Public is trending #BoycottLaalSinghChaddha while Aamir’s PR team is trending #BoycottRakshaBandhan. I think it’s a big mistake of #AamirKhan if he is doing such a bad thing with his Bollywood colleague Akshay Kumar.
— KRK (@kamaalrkhan) August 2, 2022
केआरके का कहना है।'पब्लिक लाल सिंह चड्डा को ट्रेड करने में जुटे है और आमिर खान की पीआर टीम रक्षाबंधन को ट्रेड करने में जुटे है। उनका कहना है की मुझे लगता है की यह आमिर खान की बहुत बड़ी गलती है की वह बॉलीवुड के साथ अक्षय कुमार के साथ ऐसी हरकत कर रहे है।अगले ट्वीट में केआरके ने एक पीआर एजेंसी को लेकर तंज कसा है। आमिर खान ने लिखा है 'लोग सुबह से ही लाल सिंह चड्डा को बायकॉट कर रहे है। इसका मतलब यह है की लोग आमिर खान पर काफी गुसा हो रहे है । ऐसे में एक दूसरे टिव्ट में केआरके ने बताया है की अक्षय कुमार की रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 200 करोड़ का बिजनेस कर सकती है
आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त 2022 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म कई कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है।खबरों के अनुसार लाल सिंह चड्डा के मेकर्स ने रिलीज सेकुछ दिन पहले ही फिल्म्स कई अडल्ट्स सीन्स हटा दिए है। वही अक्षय कुमार ने जबसे अपने टिवटर पर डीपी चेंज को है तभी से लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे है। ऐसे में अब ये देखना होगा की अक्सय कुमार की फिल्म का जादू चलता है या नहीं ?? इसके साथ ही यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा की बायकॉट ट्रेड के बाद भी आमिर खान हमेशा की तरह अपने जबरदस्त कंटेट से लोगो के दिल जित पाते है या नहीं ??