अक्षय कुमार पर फ्लॉप फिल्मो का लगा टैग,क्या हटा पाएगी उनकी ये 3 फिल्मे ?? पहले भी मचा चुके है बॉक्स ऑफिस पर धमाल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्रा अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है। ये आज लोगो के दिलो में राज करते है। इनकी फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है।ये सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते है।वही अक्षय कुमार काफी तेजी से फिल्मे कर रहे है लेकिन उतनी ही तेजी से फ्लॉप भी होते जा रहे है।बच्चन पांडे,अतरंगी,सम्राट पृथ्वीराज,रक्षा बंधन और अब रामसेतु ने अक्षय कुमार की सारि उम्मीदे तोड़ दी है।कई आइकोनिक फिल्मे देने वाले अक्षय कुमार फिर से उन फिल्मो के सीक्वल बनाने जा रहे जो एक्शन हीरो से कॉमेडियन की पहचा दिलाई थी।इन फिल्मो में खिलाडी कुमार के किरदार को आज भी लोग नहीं भूले है।
बॉलीवुड अभिनेत्रा अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 'के राजू 'वेलकम ' के राजीव और 'आवारा पागल दीवाना ' के गुरु गुलाब खत्री को फिर से जिंदा करने जा रहे है। वो इन फिल्मो के सीक्वल में फिर कॉमेडी करते नजर आने वाले है। वही 'आवारा पागल दीवाना ' बनाने को लेकर दोंनो डायरेक्टर अहमद खान से मीटिंग कर रहे है।
खबरों के अनुसार 'हेरा फेरी 3 ' वेलकम 3 और आवारा पागल दीवाना 2 ' की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। इन तीनो फिल्मो को अहमद खान डायरेक्ट कर सकते है।मिली जानकारी के अनुसार 'आवारा पागल दीवाना 2 ' को लेकर तीनो कोई जल्दबाजी नहीं करने वाले है। पहले आइडिया डेवलप करेंगे फिर स्किप्ट पर काम होगा। इसके बाद शूटिंग डेट को लेकर बात की जाएगी।
फिल्म 'हेरा फेरी ' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।वही इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी ' साल 2006 में आयी थी वो भी सुपरहिट हुई थी। साल 2007 में आयी 'वेलकम ' ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।जबकि 'आवारा पागल दीवाना ' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पर्दशन किया था।अक्षय कुमार की बात करे तो अक्षय कुमार ने अपने करियर में अभी तक 124 से ज्यादा फिल्मे की है। जिसमे 15 सुपरहिट रही है। 22 सेमि हिट,29 एवरेज और 58 फिल्मे फ्लॉप हुई है।ऐसे में अब इस खबर को सुनकर फैंस बेहद एक्साइटेड है।