अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी ' का हुआ बुरा हाल,फिल्म ने की महज इतनी कमाई

 
g

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी के सितारे काफी दिनों से गर्दिश में चल रहे है।दोनों ही स्टार्स की फिल्मे लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्र्दशन नहीं कर रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी से दोनों ही अभिनेताओं को काफी उम्मीदे थी ,लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर दम तोड़ती दिख रही है।। 

राज मेहता और अक्षय कुमार की जोड़ी को गुड़ न्यूज जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए जाना जाता है।एक्टर डायरेक्टर की यह जोड़ी दूसरी बार लोगो पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही है।फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान भी अपना अहम किरदार निभा रहे थे।फिल्म में दोनों की एक्टिंग की तारीफ तो हो रही है लेकिन कमजोर कहानी के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शको को खींचने में विफल रही है।इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करे तो ओपनिंग डे पर सेल्फी ने दो करोड़ 5.5 लाख का बिजनेस किया था। also read : फिल्मो के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर का बड़ा बयान आया समाने,कहा - पठान का कलेक्शन नहीं देखा

वही दूसरे दन फिल्म ने तीन करोड़ 80 लाख ,तीसरे दिन तीन करोड़ 95 लाख और चौथे दिन एक करोड़ 30 लाख रूपये का कारोबार किया था।अब फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन भी आ गए है।शुरूआती आकड़ो के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को एक करोड़ 10 लाख का बिजनेस किया है। 

h

ऐसे में अब फिल्म का कलेक्शन कुल 12.70 करोड़ हो गया है।इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था।अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टर की मौजूदगी के बाद भी फिल्म का ऐसा पर्दशन वाकई हैरान कर देने वाला है। बता दे की अक्षय कुमार की सेल्फी मलयालम सुपरहिट फिल्म 'ड्राइविंग ' की ऑफिशियली हिंदी रीमेक है। इनके वर्कफ़्रंट की बात करे तो अक्षय इन दिनों बड़े मिया छोटे मिया की शूटिंग जोर शोर से कर रहे है। इमरान हाश्मी टाइगर 3  में सलमान खान के साथ दिखाई देने वाले है। दोनों ही फिल्मो का दर्शको को लंबे से इंतजार है।