पति की इन हरकतों से परेशान हो गयी थी अमृता सिंह, इंटरव्यू में किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड का हर एक कपल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक कपल है जो अक्सर अपनी शादी नहीं बल्कि तलाक को लेकर के चर्चा में बना रहता है हम यहाँ पर जिस कपल के बारे में चर्चा कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमरता सिंह है। इस कपल ने ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी शादीशुदा जिंदगी के डार्क सीक्रेट को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है इसके बाद में लोगो ने एलिमनी और बच्चों की स्टडी को होने लेकर होने वाली दोनों के बीच में खूब लड़ाई हुई। आपको बता दे इस कपल ने 1991 में एक साथ में सात फेरे लिए थे। उस वक्त सैफ अली खान ने अपनी करियर की शरुआत की थी और अमृता सिंह उस बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने से आज थी। आज हम आपको उन्हें लेकर के एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे है जिसे सुनने के बाद में आप हैरान रह जाएंगे।
सैफ अली खान को लेकर इनसिक्योर थीं अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी हमेशा से किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। आपको बता दे, सैफ से अमृता का उम्र में 12 साल बड़े है और अमृता और सैफ ने गुपचुप तरीके से शादी की और फिर जब सामने आए तो दोनों ने सिमी गरेवाल के टॉक शो में अपनी जिंदगी और लव लाइफ के कई राज खोले। पहली नजर में इस कपल को देखकर कोई भी यही कहता कि ये तो हैप्पिली मैरिड परफेक्ट कपल हैं, लेकिन इस शो में बातचीत के दौरान कई ऐसे भी खुलासे हुए जो दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की शुरुआत का इशारा दे रहे थे।
जब अमृता ने कहा, मन करता है सैफ का.
एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह जब एक बात पूछी गयी जिससे सुनने के बाद में आप यही कहेंगे कि दोनों की बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था अमृता ने कहा कि, सैफ अली खान का दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ करीब जाकर काम करने को लेकर वो बहुत इनसिक्योर महसूस कर रही थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कभी-कभी वो सैफ से लड़ती थीं और उनका मन करता था कि वो फ्राइंग पैन सैफ के सिर पर मार दें। अमृता ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं झूठ बोलूंगी अगर मैंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं किया। हमारी अपनी समस्याएं हैं, हमारे अपने झगड़े हैं। मुझे लगता है कि एक महिला के लिए असुरक्षित महसूस करना सामान्य बात है। मैं रोई, लड़ी, सामान्य चीजें कीं जो कोई भी महिला करना चाहती थी। मैं सैफ के सिर को फ्राइंग पैन से मार देना चाहती थी'।
साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग हो गए। दोनों ने अलग होने से पहले एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। इसके साथ ही अमृता सिंह ने अपनी शादी को लेकर के कई कई सीक्रेट्स उजागर किया और सैफ को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं सैफ अली खान ने भी चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि अमृता को दी जाने वाली भारी भरकम एलुमनी जुटाने के लिए काफी मश्कत करनी पड़ी थी। आपको बता दे, अमृता सिंह को एलुमनी के तौर पर 5 करोड़ रूपये मिले थे। also read : खत्म हुआ फैंस का लंबा इन्तजार, आ गया टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन, जानिए कितने कमाएँ ?