17 साल की उम्र में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में बनाई खास पहचान, मिला बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड, जानिए कौन है पोस्टर में दिख रही यह एक्ट्रेस

90 के दशक में आई फिल्म 'साजन बिन सुहागन' के पोस्टर में राजेंद्र कुमार के साथ में दिख रही यह लड़की इस जमाने की सबसे हीट एक्ट्रेस मानी जाती है। 1980 की दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में इस एक्ट्रेस का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। इस समय इस एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक गाने और फिल्मे दी है वहीं इस एक्ट्रेस की लाइफ भी काफी ज्यादा दिलचस्प रही है वहीं एक्ट्रेस ने बचपन में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखकर के झंडे गाढ़ दिए है। आज भी यह एक्ट्रेस लोगों के दिलों और दिमाग पर छाई हुई है।
आज भी पॉपुलर है ये एक्ट्रेस
यहाँ हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे है वह 80 के दशक की सबसे चर्चित हीरोइन में से एक पद्मिनी कोल्हापुरे है। इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और गानों में काम किया है जिनमे से 'इंसाफ का तराजू', 'आहिस्ता-आहिस्ता', 'प्यार झुकता नहीं', 'प्रेम रोग' जैसी फिल्मों और 'तुमसे मिलकर न जाने क्यों' और 'ये गलियां ये चौबारा' जैसे गानों के लिए आज भी पद्मिनी कोल्हापुरे को आज भी याद किया जाता है। उनकी दीवानगी किस कदर थी, इसकी झलक तब देखने को मिली थी, जब मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' रिलीज होने के बाद कई दर्शक एक साथ तीन-तीन शो बैठकर देखा करते थे। पद्मिनी ने 12 साल की उम्र में ही फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में कमाल की भूमिका निभाई। इस फिल्म में चाइल्ड एक्ट्रेस का गजब का ग्लैमर देखने को मिला और इसके बाद में उनके पास में फिल्मों की लाइन ही लग गयी थी।
कम उम्र में मिली पॉपुलैरिटी
आपको बता दे, पद्मिनी कोल्हापुरे का जन्म मुंबई के एक मराठी फैमिली में 1 नवंबर 1965 में हुआ था। इसके बाद में उन्होंने 7 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया और 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ आई उनकी फिल्म 'प्रेम रोग' काफी कमाल दिखाया। इस फिल्म के लिए पद्मिनी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। पद्मिनी के घर में संगीत का माहौल था। पिता पंढरीनाथ जाने-माने शास्त्रीय गायक और वीणा वादक और बुआ लता मंगेशकर थीं। यही कारण कि वह बचपन से ही संगीत से जुड़ना चाहती थी और बुआ की तरह सिंगर बनना चाहती थीं। 1973 में फिल्म 'यादों की बारात' में अपनी बहन शिवांगी के साथ कोरस गाया था। 'किताब', 'दुश्मन दोस्त','विधाता', 'सात सहेलियां' और 'हम इंतजार करेंगे' जैसी फिल्मों में भी गाना गा चुकी हैं। फेमस सिंगर बप्पी लहरी के साथ उनका एक एलबम 'म्यूजिक लवर्स' भी आ चुका है।
अपनी मर्जी से की शादी
बता दे, 21 साल की उम्र पद्मिनी कोल्हापुरे ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा से शादी कर ली थी। इसको लेकर भी खूब बवाल मचा था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था। पद्मिनी और प्रदीप के बेटे प्रियांक शर्मा भी एक्टर हैं। पद्मिनी आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रहती है। also read : गदर 2 और जवान के अलावा भी एक सुपरस्टार की फिल्म हुई सुपरहिट, 601.6 करोड़ पार पहुंचा वर्ल्डवाइड क्लेक्शन