जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा ' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

 
f

आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर इन दिनों कोरातला शिवा के साथ एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म पर काम कर रहे है।ये एक्टर की 30 वि फिल्म है ,जिसे फैंस NTR30 का नाम दे रहे है।इस फिल्म की खास बात यह थी की इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सेफ अली खान भी दिखाई देने वाले है।अब आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म के ऑफिशियल टाइटल को अनाउन्स कर दिया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गयी है। 

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म का नाम देवरा है। इस फिल्म के पहले पोस्टर में मेकर्स ने जर एनटीआर के लुक को दिखाया है। पोस्टर में एक्टर बड़ा सा खंजर पकड़ दिखाई दे रहे है। एनटीआर का सवेग यकीनन फैंस की बेकरारी को और बढ़ा रहा है। मेकर्स ने इससे पहले बताया था की ये फिल्म भारत के तटीय भूमि के बारे में होगी। 

o

देवरा की खास बाते 
देवरा फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर अहम किरदार निभाती दिखाई देगी।जबकि सेफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है।एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स के बैनर तले हरी कृष्ण के और मिलिकिनेनी सुधाकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।फिल्म का म्यूजिक अनिरुद रविचंद्र ने दिया है। 
 
जूनियर एनटीआर के देवरा की रिलीज डेट का भी मेकर्स ने ऐलान कर दिया है।इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को अगले साल तक का इंतजार करना होगा।ये फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर 5 अप्रेल 2024 को दस्तक देगी।