इस कारण रात के समय शूटिंग करना ज्यादा पसंद करते आयुष्मान खुराना, इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 को लेकर के चर्चा में बने हुए है। आयुष्मान इस फिल्म का प्रमोशन काफी जोरो शोरो से कर रहे है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमे उनका कहना है कि वह दिन के बजाय रात के समय शूटिंग करना ज्यादा पसंद करते है। इस बारे में बात करते हुए एक्टर का कहना है कि ''मैं नाईट पर्सन हूं। मुझे हमेशा रात की शांति और सुकून में आनंद मिलता है"
आयुष्मान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, "जब मैं रात में सेट पर होता हूं तो सबसे ज्यादा जीवंत महसूस करता हूं। वहीं कुछ लोगों को रात में शूटिंग करना मुश्किल लगता है। मैं सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए और रात को जवां बनाए रखने के लिए आमतौर पर उनसे बातें करता हूं। रात के शूट को मैं एन्जॉय करता हूं"। इतना ही नहीं, आयुष्मान ने मूनलाइट की खूबसूरती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मुझे चांद से प्यार है। मैं एक सेलेनोफाइल हूं और मून मुझे गहराई से प्रेरित करता है"।
Phew. Just packed up. Night shift done right. #Dreamgirl2 pic.twitter.com/jHOkts516a
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 6, 2023
एक्टर ने आगे बात करते हुए कहा, मैं सेट पर इधर उधर घूमता रहता हूँ और खुद को एन्जॉय करता रहता हूँ। मैं लेट नाइट ही अपने गाने और कविताएं लिखता हूं। जब पूरी दुनिया सो रही होती है, तब मैं अपने दिमाग को काफी प्रोडक्टिव पाता हूं"। बता दें, फिलहाल एक्टर 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 'डॉक्टर जी' में रकुलप्रीत सिंह के साथ देखा गया था। also read : तलाक के बाद पहली बार पूर्व पति के साथ दिखी करिश्मा