'गदर 2 ' की 38 वे दिन भी कमाई जारी किया इतने करोड़ का आकड़ा पार

जवान की कीमती कमाई हुई ?? गदर 2 का कितना कलेक्शन हुआ है ?? वही 38 वे दिन भी सनी देओल गदर 2 देखने वाले फैंस मौजूद है।ऐसा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है ,जो पांच हफ्ते बाद भी लगतार कमाई कर रहा है।वीकडेज हो या वीकेंड पर जवान ही नहीं गदर 2 भी अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है।कलेक्शन 38 वे दिन लकह से करोड़ पर पंहुचा है। also read:36 साल के डायरेक्टर ने तोड़े बड़े बड़े निर्दशकों के रिकॉर्ड, 5 फिल्मों में से... 2 सुपरहिट, 3 ब्लॉकबस्टर
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के मुताबित गदर 2 ने 38 वे दिन 1 करोड़ की शुरूआती कमाई की है,जिसके बाद सनी देओल की फिल्म की भारत में कमाई 519 .43 करोड़ हो गया है।जबकि इंडिया ग्रॉस 610.4 करोड़ और वर्ल्डवाइड 675.9 करोड़ फिल्म का कलेक्शन देखने को मिला है।
80 करोड़ के बजट में बनी 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी,जिसने भारत में 150.19 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।जबकि वर्ल्डवाइड यह आकड़ा 200 करोड़ पार है,जो की सुपरहिट कहलाती है।वही इन दोनों फिल्मो से एक दिन पहले रिलीज हुई तलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर भी 600 करोड़ का कलेक्शन कार चुकी है।वही भारत में यह आकड़ा 300 करोड़ हासिल कार लिया है।इसके चलते हाल ही में जश्न हुए जेलर की टीम दिखाई दी।
गदर 2 के छठे रविवार की कमी ने साबित कर दिया है की ये फिल्म रुकने नहीं वाली है।सनी देओल की ये फिल्म शाहरुख खान की पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने के नजदीक पहुंच रही है।पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 करोड़ रूपये था।अब देखने वाली बात होगी की गदर 2 पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।फ़िलहाल गदर 2 साल 2023 की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।