Guns and Gulaabs : पाना टीपू का रोल प्ले करने के लिए राजकुमार ने वसूली इतनी मोटी फीस, जानकार उड़ जाएंगे होश

हाल ही में राज और डीके द्वारा निर्देशित गन्स एंड गुलाब्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है 90 के दशक की दुनिया के बारे में जानकारी देनी वाली इस फिल्म में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन दैवेया और आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आ रहे है लेकिन क्या आप जानते है, कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा का मिक्सर गन्स एंड गुलाब्स के लिए राजकुमार राव ने काफी मोटी फीस वसूली है ऐसे में आइए जानते है इस फिल्म में के एक्टर ने कितने रूपये की फीस ली है।
आपको बता दे, गन्स एंड गुलाब्स 90 के दशक की कहानी को कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर का मिक्स करके बनाया गया है। नेटफ्लिक्स की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में एक्टर राजकुमार राव ने पाना टीपू का रोल प्ले किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाना टीपू बनने के लिए राजकुमार राव ने 15 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूले हैं। गन्स एंड गुलाब्स सीरीज में साउथ के फेमस एक्टर दुलकर सलमान एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे है रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को इस किरदार के लिए 10 करोड़ रुपए फीस मिली है।
वहीं इस सीरीज गन्स एंड गुलाब्स में गुलशन दैवेया को एक बार फिर से एक्शन लुक में देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुलशन दैवेया को सीरीज के लिए 2 करोड़ रुपए फीस के लिए मिले है।
वहीं इस सीरीज में आदर्श गौरव जिन्होंने फिल्म में जूनियर गांची का किरदार निभाया है उन्होंने फीस के लिए 50 लाख रूपये की फीस ली है। also read : गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच में लटकती रह गयी, आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म घूमर, जानिए पहले दिन कितना रहा क्लेक्शन