रिलीज से पहले कोई कैसे करती करोड़ो रूपये का बिजनेस, और फ्लॉप पर लगती बड़ी चपेट, यहाँ जानिए कारण ?

बॉलीवुड में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे आ रही है लेकिन क्या आप जानते है रिलीज से पहले ही कोई फिल्म कैसे करोड़ो रूपये का बिजनेस कर लेती है और किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले होने वाली कमाई में कई तरह के फैक्टर होते है। इसी के आधार पर फिल्मों के प्री बिजनेस के कमाई का आकड़ा भी सामने आता रहता है इसी के आधार पर कहा जाता है कि इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले इतने करोड़ का बिजनेस कर लिया है ऐसे में आइए जानते है कोई फिल्म रिलीज से पहले इतनी कमाई कैसी करती है और इसके फ्लॉप होने का रीजन क्या है ?
डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिलता है पैसा
जब कभी भी कोई फिल्म बनती है तो उसे सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए प्रोड्यूसर्स को डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद लेनी पड़ती है। प्रोड्यूसर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक बड़ी कीमत पर उस फिल्म के राइट्स बेच देते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स ही फिल्म को सिनेमाघरों तक ले जाते हैं और उससे फायदा होता है। इसमें सबसे बड़ा काम फिल्मों को लोगो तक पहुंचना है। उसका माहौल बनाना होता है। इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट और पब्लिसिटी जितनी ज्यादा होगी, डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच फिल्म के राइट्स लेने की उतनी ही ज्यादा होड़ रहती है। इसी का फायदा फिल्म प्रोड्यूसर्स को मिल जाता है। यहीं से फिल्म की रिलीज से पहले ही बंपर कमाई हो जाती है।
ओटीटी राइट्स बेचकर होती है कमाई
फिल्म ही नहीं उसके म्यूजिक राइट्स बेचकर भी पैसे कमाए जाते हैं। फिल्म के म्यूजिक को दिखाने और सुनाने के लिए भी म्यूजिक कंपनियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसे में फिल्म के रिलीज के तय समय के बाद इस फिल्म को टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाता है। इसके लिए चैनल्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म के राइट्स लेने पड़ते हैं। आपने देखा भी होगा कि जब टीवी पर कोई नई फिल्म आती है तो उसे ‘वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर' कहकर प्रचारित किया जाता है। ऐसा तभी होता है, जब चैनल उस फिल्म के राइट्स खरीद लेता है।
फिल्म की प्री-बुकिंग से कमाई
जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसकी एडवांस बुकिंग मिलना शुरू हो जाती है अगर फिल्म की स्टारकास्ट और ट्रेलर से इसका माहौल बन जाता है तो एडवांस बुकिंग जबरदस्त होती है। इससे जो कमाई होती है, वह फिल्म के प्री-बिनेस कलेक्शन का ही हिस्सा होता है। also read : 826 करोड़ बजट की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 6050 करोड़,विवाद में रही यह फिल्म,जानिए