साऊथ की 'छत्रपति ' को पीछे छोड़ IB 71 निकली आगे,कमाए इत्तने करोड़ रूपये

द केरल स्टोरी की जबरदस्त कमाई और एक ही दिन रिलीज हुई साऊथ की छत्रपति की कमाई के बिच विद्युत् जम्वाल की आईबी 71 का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेस देखने को मिल रहा है।फिल्म का प्रमोशन धमाकेदार नहीं होने के कारण बाद भी फिल्म लगातार कमाई करती हुई दिखाई दे रही है।जिसके कारण रिलीज के बाद से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सचनिक के मुताबित,आईबी 71 ने नोवे दिन 1 करोड़ की कमाई है ,जो सातवे और आठवे दिन की गिरावट के बाद बढ़ी है।इस कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई 12.71 करोड़ हो गयी है।जबकि छत्रपति अब तक बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का आकड़ा भी पार नहीं पर पायी है। also read : अपने हाथो से बेटे को गोली मारने वाली रीमा, मौत के चंद घंटे पहले कर रही थी शूटिंग
आठ दिनों की कमाई की बात करे तो पहले दिन 1.55 करोड़ की स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.53 करोड़ की कमाई की थी। छत्ते दिन इसक फिल्म 1.02 करोड़ और सातवे दिन 0.65 करोड़ की काई करने के बाद फिम का पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.01 करोड़ हो गया था।वही आते दिन फिल्म ने 0.72 करोड़ की कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही द केरल स्टोरी और हाल ही में रिलीज हुई फ़ास्ट एक्स अच्छा कलेक्शन करती दिखाई दे रही है। एक जहा 200 करोड़ के करीब है तो दूसरी 50 करोड़ की कमाई वीकेंड पर कर सकती है आईबी 71 की भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनी हुई है।