90 के दशक में इस फिल्म के स्टार ने मारी ऐसी छलांग कि छूट गए राजेश-धर्मेंद्र-जितेंद्र के भी पसीने

साल 1985 में आई फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया इस फिल्म ने मिथुन चक्रवती के करियर को भी एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है क्योकि इसी फिल्म के बाद में उनका डांसिंग वाला इमेज बदला था। वैसे तो साल 1985 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई थी। लेकिन उनमें से एक फिल्म ऐसी थी जो रिलीज के साथ दर्शकों के दिलों में उतर गई थी और उस फिल्म काम नाम था 'प्यार झुकता नहीं'। जी हां, इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती रातोंरात देशभर में छा गए थे। इतनी नहीं, इस फिल्म के जरिए वह उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और जितेंद्र पर भी भारी पड़ गए थे। तो चलिए, आपको बताते हैं साल 1985 की उन 5 फिल्मों के बारे में जो उस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
राम तेरी गंगा मैली
इस फिल्म में राज कपूर ने साल 1985 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें मंदाकिनी और राजीव कपूर मुख्य भूमिका में थे। 1983 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले राजीव की यह पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।
मर्द
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह स्टारर यह फिल्म साल 1985 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी ज एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था इस फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिला था जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हीट हो गयी।
प्यार झुकता नहीं
90 के दशक में यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी जिसमे मिथुन चक्रवती के साथ में पद्मिनी कोल्हापुरे लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं। इसके साथ ही इस फिल्म में बिंदू, डैनी डेन्जोंगपा और असरानी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म में मिथुन को खास पहचान मिली। उनका डांसिंग वाला इमेज इस फिल्म के बाद से बदल गया था।।
अर्जुन
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया स्टारर यह फिल्म साल 1985 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। यह एक एक्शन फिल्म थी, जो राहुल रवैल द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, इसे बाद में तमिल में 'सत्या', तेलुगू में 'भरतमलो अर्जुनुडु', कन्नड़ में 'संग्राम' और सिंहली में 'सुरानीमाला' के नाम से भी बनाया गया थी। also read : पति की इन हरकतों से परेशान हो गयी थी अमृता सिंह, इंटरव्यू में किया चौंकाने वाला खुलासा