बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ में रीजनल फिल्मों की शूटिंग के लिए जन्नत बना जम्मू कश्मीर, अब तक 500 से ज्यादा आवेदन

 
xcxv

बॉलीवुड के जरिए कश्मीर के सौंदर्य को निखारा जा सकता है। पिछले दो साल से बॉलीवुड की 200 फिल्मो और वेब सीरीज़ और एल्बम की शूटिंग के लिए यहाँ मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। ये पिछले 34 सालो का रिकॉर्ड रहा है। आपको बता दे कश्मीर 90 के दशक की शुरुआत से आंतकवाद की गर्मी से झुलसने लगा था। 

अब सुरक्षा की दृष्टि से इसके हालत काफी ज्यादा बेहतर हो गए है। बॉलीवुड सहित दक्षिण भारतीय फिल्मकार भी यहां पर शूटिंग कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर फिल्म विकास परिषद का गठन 2021 में किया गया था। फिल्म की शूटिंग की प्रक्रिया काफी आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की व्यवस्था है।

जेकेएफडीसी गठन के बाद 1000 से अधिक कलाकारों का रजिस्ट्रेशन
अब तक लगभग एक हजार से ज्यादा कलाकरो का जेकेएफडीसी में रजिट्रेशन किया जा चुका है। इससे स्थानीय कलाकारों को कम मिलने में आसानी होती है। एक स्थानीय जहूर अहमद का कहना है कि कलाकरो के साथ साथ फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े लाइन प्रोड्यूसरों, टेक्नीशियनों और कैमरापर्सन को भी पर्याप्त काम मिल रहा है।

नए डेस्टिनेशन की तलाश
जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की 90% शूटिंग कश्मीर में होती है। फिल्मकार अब कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, डल लेक जैसे परंपरागत स्थलों के अलावा नए डेस्टिनेशन जैसे बांदीपोरा के गुरेज और वूलर, दूधपथरी और योशमर्ग में शूटिंग कर रहे हैं।कश्मीर घाटी एक बार फिर फिल्म शूटिंग का केन्द्र बन रही है। देश-दुनिया के फिल्म निर्माता-निर्देशक यहां की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर फिल्म विकास परिषद को इस साल शूटिंग के लिए निर्माताओं की तरफ से 500 से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

130 से ज्यादा आवेदनों को मिली मंजूरी 
हर रोज मिल रहे आवेदन से अधिकारी का कहना है कि अब तक करीब 130 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है। इसमें रिलायंस, साउथ फिल्म प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शन समेत कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। 110 फिल्म कंपनियों ने लोकेशन बुक कर ली हैं। कुछ ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म शूटिंग के अधिकांश आवेदन कश्मीर घाटी है। जम्मू में शूटिंग के लिए 12 आवेदन है। 

फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एलबम की भी हो रही है शूटिंग 
बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड सहित रीजनल फिल्म निर्माता भी आ रहे हैं। फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एलबम की शूटिंग भी हो रही है। गुलमर्ग, पहलगाम, ऐतिहासिक मार्तंड मंदिर जैसी कई जगहों की भारी मांग है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कश्मीर में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से पांच दिन के फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने पर भी विचार किया जा रहा है।

कश्मीर का रुख क्यों कर रहे निर्माता
अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की आसान प्रक्रिया, एक ही पोर्टल से आसानी से मंजूरी मिल रही है।
शूटिंग स्थल पर मुफ्त सुरक्षा दी जा रही है।
शूटिंग आदि की मंजूरी के लिए जेकेएफडीसी बनाया गया है।
फिल्म इकोसिस्टम तैयार करने के लिए 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। also read : 
कियारा आडवाणी ने इतनी टाइट ड्रेस पहन हॉट फिगर किया फ्लॉन्ट