जूही चावला ने मनाया अपना 56 वा जन्मदिन,कहा मेरी वजह से है करिश्मा कपूर का स्टारडम,जानिए इसका कारण ??

 
k

जूही चावला ने सोमवार 13 नवंबर को 56 साल की हो गयी .2014 में एक इंटरव्यू में जूही ने कहा की वह ' यह देखकर हैरान है की उनके अधिकतर कोस्टार्स अभी भी आसपास है 'एक्ट्रेस  ने अपने ' बेवकूफ फेसलो ' को भी याद किया .उन्होंने कहा की उन्होंने ' राजा हिंदुस्तानी को रिजेक्ट कर दिया ता जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।आमिर खान की इस फिल्म ने उनके साथ करिश्मा कपूर थी।जूही ने आगे कहा की करिश्मा का स्टारडम उन्ही की यानि जूही की वजह से है। also read : 90 के दशक में इस फिल्म के स्टार ने मारी ऐसी छलांग कि छूट गए राजेश-धर्मेंद्र-जितेंद्र के भी पसीने

राजा हिंदुस्तानी की ठुकराने पर जूही 
जब जूही से पूछा गया की उन्हें 2014 की फिल्म गुलाब गेंग से पहले किसी प्रोजेक्ट में माधुरी दीक्षित के साथ कान नहीं करने का पछतावा है तो जूही ने कहा था ,'मुझे  उनके साथ काम करने का मौका केवल ' दिल तो पागल गए में ' मिला था। तब में माधुरी के साथ दूसरा किरदार नहीं करना चाहती थी। उस समय में कोई भी फैसला लेने से पहले ज्यादा अच्छे से सोचती समझती नहीं थी .मेने राजा हिंदुस्तानी और जुदाई दोनों को रिजेक्ट किया था। ये सभी फिल्मे ब्लॉकबस्टर रही। करिश्मा कपूर का स्टारडम मेरी वजह से है।उनका करियर में राजा हिंदुस्तानी की अहम भूमिका थो .

g

माधुरी ,करिश्मा ,रवीना से कॉम्पिटिशन पर 
उसी इंटरव्यू में जूही से 1990 के दशक में माधुरी को अपना कॉपिस्टिशन कहने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा था ,'सिर्फ महसूरी ही नहीं बल्कि करिश्मा,मनीषा,रवीना टंडन - हम सभी कॉम्पिटिटर थे। कुछ सालो तक कॉम्पिटिशन बना रहा। हम केवल कुछ फिल्म सेट या कुछ मोको पर मिलते थे। 

राजा हिंदुस्तानी के बारे में 
धर्मेश दर्शन की राजा हिंदुस्तानी 1996 में सिनेमाघरों में हिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया।फिल्म के लिड स्टार आमिर खान और करिश्मा कपूर थे .उनका किसिंग सिन कफ सुर्खियों में रहा था। बताय जाता है की जूही चावला ने राजा हिंदुस्तानी में लिड किरदार करने से मना कर दिया था .क्युकी फिल्म मेकर धर्मेश दर्शन ने उनकी तुलना मधुरु दीक्षित से की थी। 

उन्होंने कहा की उन्होंने जूही को यह कहकर फिल्म के लिए मनाने की कोशिश की की राजा हिंदुस्थानी कुछ अलग है .हम आपके है कौन की तरह इस पर धर्मेश ने कहा ,'वह [जूही ] मेरी और मुड़ी और कहा लेकिन आप सूरज बड़जात्या नहीं है। मेरे मन में कुछ आया ,मुजमे बड़ा अहंकार था और मेने कहा ,तुम माधुरी डिस्कहीत नहीं हो ,बढ़ इतनी सी बात पर उन्होंने फिल्म को ना कह दिया '