कैटरीना कैफ ने ठुकराई थी ये सुपरहिट फिल्मे इन एक्ट्रेस ने चखा सफलता का स्वाद

 
k

सुपर फ्लॉप फिल्म ' बूम ' से 2003 में डेब्यू करने वाली कैटरीना कैफ ने धीरे धीरे लेकिन लगातार बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। ' जब तक है जान,सुर्यवंशी,टाइगर फ्रेंचाइजी और कई बड़े बजटों की फिल्मो का कैटरीना कैफ हिस्सा रही है।वही बहुत से लोग नहीं जानते है की उन्होंने अतीत में कई ऐसी फिल्मे ठुकराई है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 

टाइगर 3 की स्टार कैटरीना कैफ को रोहित शेट्टी की फिल्म ' चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला था।खबरों के अनुसार कैटरीना ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्युकी वह किरदार निभाने में सहज नहीं थी।फिर यह किरदार दीपिका पादुकोण को मिली।यह फिल्म सुपरहिट रही। also read: ये अब तक की सबसे डरावनी फिल्मे,अँधेरे ने खाएगे खौफ

आपको बता दे की बर्फी के लिए इलियाना डिक्रूज पहली पसंद नहीं थी ?? निर्देशक मुताबित बसु रोमांटिक कॉमेडी में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे ,लेकिन कुछ कारणों से अभिनेत्री ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। 

g

अयान मुखर्जी फिल्म ' ये जवानी है दीवानी ' में नैना का किरदार निभाने के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे।अभिनेत्री दूसरे प्रोजेक्ट के कारण इस फिल्म में काम करने का मौका गवा दिया था।इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्मोग्राफी में एक और ब्लॉकबस्टर जोड़ने में मदद की।