जानिए ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो बॉलीवुड में 50 साल से ज्यादा काम कर चुके है

बॉलीवुड में टिकना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।हर साल बड़ी संख्या में एक्टर बनने का सपना लिए लोग मायानगरी पहुंचते है लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्मो में काम करते है और अपना अलग मुकाम बनाते है।कई एक्टर एक्ट्रेस ऐसे में भी होते है ,जो शुरुआत में तो हिट देते है लेकिन बाद में सिल्वर स्क्रीन से गायब हो जाते है।जबकि कुछ ऐसे भी एक्टर है जो पांच दशक यानि 50 सालो तक एकछत्र राज करते है।ऐसे ही कुछ एक्टर्स है जिन्होंने 50 साल से ज्यादा बॉलीवुड में काम किया। एक तो 87 साल की एज में आज भी हिट है। also read: चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत का दिखेगा ऐसा अंदाज,फोटोज देख फैंस बोले ...
अशोक कुमार
फेमस बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार,जिन्हे दादामोनी नाम से जाना जाता है।उन्होंने 63 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया।इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मे की। अशोक कुमार ऐसे सुपरस्टार में से एक है,जिन्होंने पुरे करियर में लिड किरदार प्ले किया है।1936 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जीवन नेया ' से की।उन्हें पहचान मिली 1936 में आई फिल्म 'अछूत कन्या से ; दादा साहब फाल्के और पद भूषण से सम्मानित अशोक कुमार का 2001 में 90 साल की उम्र में निधन हो गया था।
अभिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अभिताभ बचपन के बारे में कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है।1969 में 'सात हिंदुस्थानी फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले बिग बी की कई फिल्मे फ्लॉप रही लेकिन 1973 में जंजीर में उनका जलवा देखने को मिला और फिर उनकी एक एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी।अभिताभ बच्चन 5 दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और उनका गजब का रुतबा है।