इतने करोड़ के मालिक है नागार्जुन,ऐसे बने स्टार

आज से ठीक 63 साल पहले तेलुगु फिल्म स्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर अक्किनेनी नागाजुन का जन्म हुआ।पिता की तरह उन्होंने भी फिल्मो में काम करने का फैसला किया।नागार्जुन ने हिंदी और साऊथ की लगभग 100 फिल्मो में काम किया है।नागार्जुन ने 1986 में रिलीज हुई साऊथ फिल्म विक्रम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।बॉलीवुड में उन्होंने शिवा से अपना सफर शुरू किया था।नागार्जुन 2012 -13 को फोब्र्स की लिस्ट में इंडिया के टोप 100 लोगो में 56 और 61 वे नंबर पर रहे है। also read : पहली फिल्म में बनी सुपरस्टार, लोगो ने दिया परफेक्ट गर्लफ्रेंड का टैग, जानिए कौन है तस्वीर में दिख रही ये क्यूट बच्ची ?
पिता थे फेमस तेलुगु स्टार
मूल रूप से नागार्जुन के परिवार वाले आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के रहने वाले है। एक्टर काम की तलाश में उनके पिता मद्रास चले गए थे। उच्च समय बाद उनका पूरा परिवार हैदराबाद शिफ्ट हुआ,जहा पर नागार्जुन ने अपनी पढाई की।उन्होंने मद्रास के अन्ना यूनिवर्सिटी से एक साल मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है।
डेब्यू फिल्म हिट रही
नागार्जुन ने 1986 की तेलुगु फिल्म विक्रम से लिड डेब्यू किया था।ये 1993 की फिल्म हीरो की रीमेक थी।उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।जिससे उनके करियर की एक अच्छी शुरुआत हुई।इसके बाद वो फिल्म मंजू में दिखे जिसे भी लोगो ने काफी पसंद की थी।
950 करोड़ है नेटवर्थ
नागार्जुन की कुल नेटवर्थ 950 करोड़ है।वो एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रूपये फ़ीस चार्ज करते है।वही वो एक ब्रांड एंडोर्स्मेंट के लिए 2 करोड़ फ़ीस लेते है।इसके अलावा टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रूपये लेते है।