नीतू कपूर ने खरीदा इतनी नई सुविधाओं के साथ नया घर,जानकर आप रह जाएगे हैरान

 
g

आलिया भट्ट ने जहा बीते महीने महंगा फ्लेट खरीदा था तो वही अब उनकी सासु माँ यानि एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपना एक नया घर खरीदा है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ने सनटेक रियल्टी की 10 मंजिला अल्ट्रा कलजृ प्रोजेक्ट सिग्रिया आइल में सातवीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी प्राइस 17.40 करोड़ रूपये है। also read : गोविंदा की बेटी भी हो गई है बेहद खूबसूरत,हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड हसीनाओ को देती है मात,स्टाइल देख फैंस भी हुए हैरान

खबरों के अनुसार अपार्टमेंट होटल के समाने है फ्लेट नीतू कपूर ने 17.40 करोड़ रूपये में खरीदा था ,जो की 3,387 वर्ग फुट का है।इस अपार्टमेंट के साथ कई सुविधाए मिलती है,जिसमे पांच बेडरूम और लुभावनी सीनरी एक विशाल डेक मौजूद है।इसके अलावा टेम्प्रेचर कंट्रोल ऑप्शन के साथ एक बड़ा इनडोर पुल मिलता है।वही फिटनेस और खेलकूद के लिए अपार्टमेंट में एक जिम स्क्रेश कोर्ट और वर्चुअल गोल्फ भी मौजूद है। 

f

नीतू कपूर के अपार्टमेंट की बात करे तो एक बड़ी लिविंग रूम के साथ एक्सटेंडेड एरिया ,डाइनिंग रूम बेडरूम और बहुत कुछ एक्ट्रेस के अपार्टमेंट में मौजूद है।इसके अलावा उनके पास तीन कार पार्किंग क्षेत्र है। 

यानि की आलिया भट्ट ने भी नरगिस दत्त रोड में पाली हिल पर एरियल व्यू को ऑपरेटिव हाऊसिंग की चट्टी मजिल पर 37.80 करोड़ में 2,497 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा था।वर्कफ़्रंट की बात करे तो नीतू कपूर को आखिरी बार फिल्म जुग जुग जियो में देखा गया था।जिसमे एक्ट्रेस के अलावा धवन,कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ देखा गया था।