अब 'गदर 2 ' के बाद 'टाइगर 3',का जबरदस्त सीन हुआ वायरल, सलमान खान की फिल्म की कथित वीडियो में दिखे इमरान हाश्मी

इन दिनों सोशल मिडिया पर अपकमिंग फिल्म के सीन और फोटोज वायरल होना आम बात हो गयी है।जहा बीते दिनों गदर 2 के सेट से सनी देओल का एक जबरदस्त सीन का वीडियो वायरल हुआ था।तो अब सलमान खान की टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है।वही सलमान खान की इससे पहले भी लुक की फोटोज वायरल हो चुकी है ,जिसे देखकर फेंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है।लेकिन अब वायरल वीडियो को देखने के बाद सलमान खान के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। also read : 63 साल की उम्र में जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ संजय दत्त, वीडियो देख फैंस बोले- लगे रहो मुन्ना भाई
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान नहीं बल्कि फिल्म टाइगर 3 में उनके कोस्टार इमरान हाशमी दिखाई दे रहे है। टाइगर 3 के सेट से वायरल हुए एक कथित वीडियो में धुँआ धुँआ देखने को मिल रहा है ,जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे है की यह कोई एक्शन सीन है।वही फैंस इस वीडियो में इमरान हाश्मी को तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे है।सलमान की एक्शन फिल्म देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे है।
Emraan Hashmi from #Tiger3 🔥🔥Mahn look at his physique!!
— . (@Salman_Rules) February 24, 2023
Battle between him & Salman Khan will be treat to watch!! https://t.co/Qk5NeTI0vE
Emraan Hashmi from #Tiger3 🔥🔥Mahn look at his physique!!
— . (@Salman_Rules) February 24, 2023
Battle between him & Salman Khan will be treat to watch!! https://t.co/Qk5NeTI0vE
इससे पहले सलमान खान की निर्माणाधीन फिल्म टाइगर 3 के सेट से उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।यह फोटो रूस में फिल्म के सेट की है।जहा सलमान खान और कैटरीना कैफ शूटिंग के लिए गए थे।वही उनके लुक को पहचानना काफी मुश्किल हो गया था। एक भूरी भूरी दाढ़ी ,लंबे बाल,लाल बेंड,एक सफेद टी,नीली जींस ,एक लाल जैकेट पहले सलमान को देखा गया था।इन फोटोज में टाइगर 3 के सेट पर सलमान खान के भांजे निर्वाण को भी उनके बगल में खड़े देखा का सकता है।
जानकारी के अनुसार टाइगर 3 कबीर खान की टाइगर फिल्म्स सीरीज की तीसरी क़िस्त है।पहला भाग -एक था टाइगर 2012 में रिलीज हुआ जबकि तगर जिन्दा है 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।तीसरे भाग में भी सलमान खान ने विशेष एजेंट अविनाश सिंह राठौर के रूप में अपना किरदार दोहराया है।वही कैटरीना कैफ ने फिर से जोया हुमेनि का किरदार निभाया और और इमरान हाश्मी भी फिल्म में अपना जरुरी किरदार निभाते दिख रहे है।इससे पहले फिल्म को लेकर एक वीडियो रिलीज कर दिया गया है।