शाहरुख़ खान की जवान के प्रति दिखा लोगों का आक्रोश, फिल्म देखने के बाद की रिफंड की मांग

 
xcx

इन दिनों जहां एक तरफ सिनेमाघरों में जहां एक तरफ शाहरुख़ खान की जवान का क्रेज देखने को मिल रहा है वहीं इस फिल्म को देखने के बाद में लोग काफी ज्यादा इंजॉय कर रहे है लेकिन हाल ही में एक खबर आ रही है जिसने लोगों को हिलाकर रखा दिया है। आपको बता दे, सिनेमाघरो में दर्शकों ने जवान को देखने के बाद में टिकट के पैसे वापस करने की डिमांड की है यह विषय सोशल मीडिया के ऊपर लगातार छाया हुआ है वहीं सोशल मीडिया के ऊपर एक यूजर्स जवान को देखने को अनुभव शेयर किया है। 

इंटरनेट यूजर ने वीडियो में यह बताया
हाल ही में रशीद नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह बता रहा है कि वे लंबे समय बाद सिनेमाघर 'जवान' देखने गयी। उसके मुताबिक़, जिस सिनेमाघर में वे फिल्म देखने गई थीं, वहां 'जवान' का सेकंड हाफ पहले दिखा दिया और फिल्म के कुल रनटाइम में से आधे वक्त में ही इसे फिनिश कर दिया गया और फिर इंटरवल शो किया गया। इससे दर्शक कन्फ्यूज हो गए और समझ ही नहीं पाए कि विलेन की कहानी ख़त्म होने के बाद फिल्म में बाकी क्या रह गया। आपको बता दे,  थिएटर ने गलती से फर्स्ट हाफ दिखाए बिना ही सेकंड हाफ चला दिया। सहर राशिद ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया है कि थिएटर मालिक ने ना केवल उनके टिकट के पैसे वापस किए, बल्कि उन्हें दूसरे शो के टिकट कॉम्प्लीमेंट्री दिए।

शाहरुख़ के प्रति फैंस की नाराजगी 
शाहरुख़ खान के फैंस थिएटर के मालिक पर नाराजगी जता रहे है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "यह आज इंटरनेट पर सबसे दुखद चीज है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भले ही आपको टिकट का पैसा वापस मिल गया, फिर भी उन्होंने आपके लिए SRK की फिल्म बर्बाद कर दी।" एक यूजर ने लिखा है, "यार ये नहीं होना था।" एक यूजर का कमेंट है, "यह कोई भी डिजर्व नहीं करता।" also read : 
यह रही थलपति विजय की 5 सुपरहिट फिल्में, जिनमें से दो डायरेक्टर रहे एटली