Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर एक बार फिर से आ सकते है दीपिका पदुकोण के साथ में नजर, कहा- दीपिका के साथ में अच्छा सीक्वल......

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए रहते है। आज रणबीर कपूर एक शादीशुदा स्टार है और एक बेटी के पिता है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह अपने अफेयर्स को लेकर के चर्चा में बने रहते है। रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है। एक समय पर रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण के साथ में रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे। रणबीर-दीपिका ने इस दौरान कई फिल्मों में एक साथ में काम किया है जिसमे से एक ये जवानी है दीवानी भी रही है। अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर रणबीर कपूर ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसने लोगों को दिमाग दौड़ाने पर मजबूर कर दिया है।
क्या रणबीर करना चाहते हैं दीपिका के साथ काम?
रणबीर कपूर ने हाल ही में फैंस के साथ बातचीत के दौरान ये जवानी है दीवानी के सीक्वल पर बात की है। रणबीर का कहना है कि यह एक अच्छा सीक्वल बनेगा। रणबीर ने ये जवानी है दीवानी के सीक्वल के प्लाट पर बात करते हुए कहा- कहानी 10 साल आगे होगी, जहां बनी, नैना, अवी और अदिती हर कोई अपनी जिंदगी जी रहा होगा।
रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर रणबीर ने कहा- अयान के पास एक अच्छी स्टोरी है, मुझे याद है लेकिन फिर हम ब्रह्मास्त्र की जर्नी पर निकल पड़े लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कभी नहीं होगा। शायद कुछ सालों के बाद वह बनाए। रणबीर ने साथ ही कहा- मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे से शुरू होगी, जहां सब अपनी लाइफ में बिजी हैं और मुझे लगता है कि उन किरदारों को जीना मजेदार और दिलचस्प होगा.।
बता दें, रणबीर कपूर साल 2018 में भी ये जवानी है दीवानी पर बात कर चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, अयान ब्रह्मास्त्र के सफर पर हैं,जो बहुत समय लेने वाला है। लेकिन हम लोग ये जवानी है दीवानी 2 पर बात कर चुके हैं। रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार तू झूठी मैं मक्कार में दिखाई दिए थे।अब रणबीर एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। also read :धोनी की बहुत बड़ी फैंस निकली विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर, स्टेडियम में CSK को चीयर करती हुई आई नजर