सलमान खान की भांजी अलीजेह जल्द फिल्म 'फर्र ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार,फिल्म का टीजर आया सामने

सलमान खान फिल्मो में अब तक कई मशहूर सितारों को लॉन्च कर चुके है।सलमान अपनी फेमिली में से भी कई लोगो को फिल्मो में ब्रेक दे चुके है।जीजा आयुष शर्मा के बाद अब सलमान अपनी भांजी को लॉन्च करने वाले है।सलमान खान की भांजी अलीजेह जल्द ही फिल्म 'फरे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।ऐसे में फिल्म का टीजर सामने आ गया है ,जो की काफी जबरदस्त लग रहा है।इस टीजर में अलीजेह की परफॉर्मेंस देखने में काफी दिलचस्प लग रही है।फरे की टीजर को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। also read: परिणीति चोपड़ा राघव चड्डा की हुई शादी,कुछ ऐसी दिखी परिणीति चोपडा,रिसेप्शन फोटो हुई वायरल
फर्र की पहली झलक ने सोशल मिडिया पर धमाल कर दिया है।जहा प्रशसक इसकी सराहना कर रहे है,वही इसका टीजर लोगो के बिच उत्साह बढ़ा रहा है।फिल्म के टीजर को सलमान खान ने भी आपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।सलमान अपनी भतीजी अलीजेह को बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरा सपोर्ट कर रहे है।एक प्यारे मामा होने के नाते सलमान ने कुछ समय पहले अलीजेह के लिए एक दिल छू जानेवाला पोस्ट शेयर किया था। .
फर्रे के टीजर को देख अनुमान लगाया जा सकता है की यह एक जबरदस्त थ्रिलर फिल्म होगी और अब दर्शको के बिच इस फिल्म के बारे में जानने की बेकरारी और बढ़ती जा रही है।फर्रे का निर्देशन राष्टीय पुरुस्कार विजेता निर्देशक सोमेंद्र पढ़ी ने किया है।जिन्होंने फेमस वेब सीरीज जामताड़ा बनाई है।फर्र में अलीजेह,जेन शॉ,सहित मेहता,प्रसन्ना बिष्ट,रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी अपने अहम किरदार में है।यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।