सलामन खान की फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू,रिलीज से पहले कमा डाले इतने करोड़ रूपये

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।इन फिल्म को लेकर फेंस बेहद एक्साइटेड है।वही टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।सलमान खान,कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी की यह फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।किसी का भाई कीसी की जान के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान को टाइगर 3 से काफी उम्मीद है।यह आईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्मो में से एक है।ऐसे में टाइगर 3 को लेकर दर्शक और सलमान खान काफी एक्साइटेड है।एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को लोगो से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। also raed : एक दूसरे की तरफ देखना तक पसंद नहीं करते थे ये स्टार, एक साथ दिखे स्क्रीन पर तो मचा दिया तहलका, जानें बॉलीवुड की यह 5 जोड़ियां
खबरों के अनुसार सलमान खान की फिल्म ने पुरे इंडिया में एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।अभी टाइगर 3 को रिलीज होने में 5 दिन बाकि है।ऐसे में लगता है की सलमान खान की फिल्म को आगे और अच्छी एडवांस बुकिंग मिल सकती है।आपको बता दे की टाइगर 3 सिनेमाघरों में 27 x 7 चलने के लिए तैयार है।अहमदाबाद और मिडिल ईस्ट में पहली बार एक्शन वाईआरएफ के टाइगर 3 के शो सिनेमाघरों में चले के लिए तैयार है।वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म की मांग के कारन अहमदाबाद और मिडिल ईस्ट के सिनेमाघर चोबीत घटे फिल्म चलाने वाले पहले सीमेमाघर बन गए है।
अहमदाबाद भारत का पहला शहर है जिसने चौबीस घंटे टाइगर 3 दिखाना शुरू किया है। मध्य पूर्व के थ्रिएटर भी रविवार से ऐसा कर रहे है ,जिस दिन दुनिया के उस हिस्से में छुट्टी होती है और दीवाली का उनकी रिलीज रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ता है।वाईआरएफ को अगले कुछ दिनों में टाइगर 3 के लिए देश भर में इस मांग में वृद्धि देखने को मिलेगी।यह व्यवसाय और उधोग के लिए बहुत अच्छा है।टाइगर 3 इस साल की एक धमाकेदार रिलीज है।