संजय दत्त एक बार फिर विलेन के किरदार में वापसी करने जा रहे हैं -

संजय दत्त के बीते 10 साल के करियर में उन्होंने करीब 17 फिल्मों में काम किया। इसमें से सिर्फ 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाईं। और बाकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने प्रभास की एक अनटाइटल फिल्म भी साइन की है। इसके साथ ही 'हेरा फेरी 4' और 'वेलकम 3' भी उन्होंने साइन की है।
संजय दत्त के करियर
संजय दत्त की बीते 10 साल के करियर में उन्होंने करीब 17 फिल्मों में काम किया। इसमें से सिर्फ 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाईं। फिल्म पीके और केजीएफ। पीके ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 769.89 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं, केजीएफ 2 ने 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। साल 2013 में संजय दत्त ने 'जिला गाजियाबाद', 'हम हैं राही कार के', 'पुलिसगिरी', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया, जिसको दर्शकों ने सरे से नकारा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई। 2018-19 में संजय दत्त 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'कलंक', 'प्रस्थानम' और 'पानीपत' जैसी फिल्में की। लोगों को उनके किरदार को तो पसंद किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्में वो कमाई नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद थी। साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 ने बॉक्स ऑफिस 6.68 करोड़ कमाए तो कलंक ने 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, प्रस्थानम ने 4.75 करोड़ और पानीपत ने 34.28 करोड़ रुपए की कमाई की। संजय दत्त की 2022 में 'टुलसीदास जूनियर', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों रिलीज हुई और ये सभी खस्ता हाल रहीं. 'टुलसीदास जूनियर' ने बॉक्स ऑफिस पर 1 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, शमशेरा ने 42.48 करोड़ और सम्राट पृथ्वीराज ने 55 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
2020-21 में संजय दत्त 'सड़क 2', 'तोरबाज' और 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए। ये तीनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और तीनों ही सुपरफ्लॉप साबित हुई। 2018-19 में संजय दत्त 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'कलंक', 'प्रस्थानम' और 'पानीपत' जैसी फिल्में की। लोगों को उनके किरदार को तो पसंद किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्में वो कमाई नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद थ। साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 ने बॉक्स ऑफिस 6.68 करोड़ कमाए तो कलंक ने 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, प्रस्थानम ने 4.75 करोड़ और पानीपत ने 34.28 करोड़ रुपए की कमाई की।