सिद्धार्त मल्होत्रा ने कियारा अडवाणी के साथ शेयर की पहले करवा चौथ की फोटो,यु दिया रिएक्शन

 
n

कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्त मल्होत्रा के साथ मिलकर अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया है।इस मोके पर उन्होंने फेंस को अपनी स्पेशल मेहँदी डिजाइन की भी झलक दिखाई।उन्होंने अपने करवाचौथ की झलक फेंस को नहीं दिखाई।लेकिन पति सिद्धार्त मल्होत्रा द्वारा शेयर की गयी फोटोज पर अपना प्यारा सा रिएक्शन जरूर दिया।जिसे फेंस नजर अंदाज नहीं कर पाएगे। also raed : भारत में 150 तो दुनियाभर में की 138 अरब कमाई, जानिए शाहरुख़ और आर्यन का इस फिल्म से क्या है कनेक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक फोटोज शेयर की है,जिसमे कियारा आडवाणी मिस्टर मल्होत्रा को छननी से देखते हुए दिखाई दे रही है।दोनों के चेहरे पर बड़ी स्माइल है।कियारा आडवाणी और सिद्धार्त मल्होत्रा अक्सर किसी कारण से चर्चा का विषय बने रहते है।इनकी फेंस फॉलोइंग काफी अच्छी है। 

g

पति के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर लिखा,सबसे बढ़कर हमेशा हमेशा के लिए इस पोस्ट को देखने के बाद फेंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए है।फेंस को इनकी ये खूबसूरत फोटोज काफी पसंद आ रही है।इनकी इन फोटोज पर इनके  फेंस के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है। 


इन फोटोज में कियारा आडवाणी रेड कलर का खूबसूरत सूट पहने दिखाई दे रही है।ओपन हेयर न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।एक्ट्रेस ने कानो में इयरिंग पहने है।वर्कफ़्रंट की बात करे तो कियारा आडवाणी कई फिल्मो में दिखाई दे चुकी है।