भारत में सनी देओल की फिल्म' गदर 2' 7 वे दिन नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार

बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते फिल्मो के लिए जबरदस्त वीक रहा।जहा ओएमजी 2,गदर 2 और जेलर जैसी फिल्मो ने टकराने के बाद भी जबरदस्त कमाई की।वही सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज हुई है।सनी देओल की फिल्म ने सभी को भारत में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।लेकिन अब रिलीज के 7 दिन बाद गदर 2 एक और नया मुकाम हासिल करने वाली है।जो की दर्शको ही नहीं तारा सिंह और सकीना के फैंस को सातवे आसमान पर पंहुचा देगा।बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के शुरूआती आकड़ो के मुताबित गदर 2 ने सातवे दिन 22 करोड़ की कमाई की है,जिसके बाद फिल्म की भारत में कुल कमाई 283.35 हो गई है।वही इस आकड़े के बाद शनी देओल और अभिशा पटेल स्टारर 300 करोड़ से केवल 17 करोड़ दूर है।ऐसे में उम्मीद की जा रही है की 8 वे दिन की कमाई में यह मुकाम भी गदर 2 हासिल कर लेगी। also read : पहली बार इस फिल्म में दिखाया गया किसिंग, भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में हुई सुपरहिट
गदर 2 की हफ्तेभर की कमाई की बात करे तो पहले दिन 40 करोड़,दूसरे दिन 43.08 करोड़ ,तीसरे दिन 51.7 करोड़ ,चौथे दिन 38.7 करोड़ छटे दिन 32 करोड़ की कमाई करके गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।अगर फिल्म का लगभग 80 करोड़ का बजट देखा जाये तो यह सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।जबकि 2023 की सफल फिल्मो में पठान के बाद गदर 1 देखने को मिली है।यानि की गदर 2 साल 2011 में आई हिट फिल्म गदर का सीक्वल है।जबकि फिल्म की अधिकतर पुरानी कास्ट ही देखने को मिली है।जिसमे सनी देओल,अमीषा पटेल ,और उतर्कष शर्मा है।