फोटोज में दिख रहे बच्चे बॉलीवुड में इनके सबसे नवाबी है ठाठ,खूबसूरत एक्ट्रेस है पत्नी,जानिए कौन है ??

आपको बता दे की सफेद और हरे कलर की टी शर्त पहने ये मासून और छोटा बच्चा बॉलीवुड में छोटे नवाब के नामा से मशहूर है।नवाबो के परिवार से आने वाले ये एक्टर जब फिल्मो में आये तो उनके फंकी लुक को देख लोग हैरान हो गए।मशहूर क्रिकेटर मसूर अली खान पाटोदी और अपने समय की बेहतरीन अदाकारा शर्मीला टैगोर के घर जन्म लेने के बावजूद इन्होने अपने दम पर बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाई। आपने इस बच्चे को पहचान ही लिया होगा।यह सेफ अली खान की बचपन की फोटोज है। also read : सलमान और शाहरुख़ की एक्शन फिल्म पर खर्च होंगे करोड़ों रूपये, इतने में एक आम आदमी जी सकता है एश की जिंदगी
सेफ अली खान ने 1994 में फिल्म ये दिललगी और में खिलाडी तू अनाड़ी के साथ बॉलीवुड में एंट्री करि। शुरूआती दिनों में सेफ अपने लंबे बालो को की वजह से सुर्खियों में रहते थे और उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की बन गयी। साल 2001 में आयी फिल्म दिल चाहता है सेफ अली खान के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।इसके अलावा आई फिल्मे परिणीता,कल हो न हो ,हम तुम जैसी कई जबरदस्त फिल्मो में शामिल है।
साल 1991 में सेफ अली खान ने अपने से करीब 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी।ये शादी ज्यादा नहीं चली और अमृता सेफ सेफ का तलाक हो गया।इसके बाद सेफ ने साल 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली।अमृता से सेफ को दो बच्चे है,बेटा इब्राहिम और बेटी सारा।वही करीना और सेफ के दो बेटे है तैमूर अली खान और जेह अली खान। तैमूर की फोटोज देख सेफ के बच्चपन की याद आ जाती है।