शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी का बदल गया पूरा लुक,हॉट और खूबसूरत लुक से हटा नहीं पाएगे नजरे

साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान,काजोल और रानी मुखर्जी स्टाटर फिल्म 'कुछ कुछ होता है ' तो सभी ने देखि होगी।शाहरुख खान की यह फिल्म सुपरहिट फिल्मो में से एक है।ये फिल्म लोगो की पसंदीदा फिल्म में से एक रह चुकी है।इस फिल्म में रानी मुखर्जी,काजोल और शाहरुख खान के बिच लव ट्राइएंगल देखने को मिला था।इस फिल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाया था सना सईद ने।जिन्हे लोग अंजलि के नाम से याद करते है।इस फिल्म में सना सईद ने छोटी अंजलि का किरदार निभाया था।अब बड़े होकर उनका लुक काफी बदल चूका है।
फिल्म के इतने सालो बाद सना का लुक पूरी तह बदल चूका है।वह अब काफी ज्यादा खूबसूरत हो गयी है। फिल्म कुछ कुछ होता है में सना सईद अंजलि के किरदार में दिखाई दी थी ,तो अपने किरदार से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी।फिल्म कुछ कुछ होता है में सना बतौर चाइल्ड आर्ट्सट काम किया था।फिल्म में सना ने शाहरुख खान और काजोल की बेटी अंजलि का किरदार निभाया था।वो किरदार आज भी दर्शको के दिलो में बसा हुआ है।साल 1998 में रिलीज हुई करण जोहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है की कहानी और पूरी कॉस्ट को भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाकर सना सईद को एक खास पहचान मिली थी।
वही अब सना सईद काफी बड़ी हो गयी है। वह काफी खूबसूरत और हॉट लगती है। ये सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी कई फोटोज और वीडियो अपने फेन्स के साथ शेयर करती है। इनकी फेंस फॉलोइंग काफी अच्छी है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है।अपने एक्टिंग करियर में सना सईद ने कुछ कुछ होता है के अलावा फिल्म बदल ,और हर दिल जो प्यार करेगा में भी काम किया है।इसके अलावा ये डांस रियलिटी शोज 'झलक दिखला जा 9 में दिखाई दे चुकी है। also read : बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं , करिश्मा कपूर