फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए इस एक्ट्रेस का नाम ही होता है काफी, जानिए कौन है तस्वीर में दिख कजरारे नैनो वाली ये बच्ची

 
cxc

तस्वीर में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा मना चुकी है लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बावजूद यह एक्ट्रेस कंट्रोवर्सी से हमेशा बचती रहती है हालाँकि पिछले कुछ दिनों में यह एक्ट्रेस अपने अफेयर की वजह से चर्चा में आ गयी है लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इन सभी बातों का जवाब ट्विटर पर दे दिया है वैसे तो एक्ट्रेस कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत एक्ट्रेस कम उम्र में रेखा की माँ का किरदार अदा करने पर मिली। 

पर्दे पर बनी रेखा की मम्मी 
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कीर्ति सुरेश है जो साउथ की उन एक्ट्रेस में आती है जिनकी फिल्मों को सुपरहिट करने के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं पड़ती है फिल्म को चलाने के लिए कीर्ति सुरेश का नाम ही बहुत है। इस साल भी एक्ट्रेस अपनी फिल्मों को लेकर के काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है इस साल वह फिल्म दसरा में नजर आई थीं। इस फिल्म का कुल बजट 55 करोड़ रुपये था। यह फिल्म फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार कमाई की है। 

A post shared by bharath💘 keerthy (@bharath_keerthy)

कास्टिंग काउच पर दिया बयान
आपको बता दे, फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका की बेटी कीर्ति सुरेश कास्टिंग काउच पर ब्यान दे चुकी है। इस मुद्दे से जुड़े सवाल पर कीर्ति सुरेश ने कहा था कि उनके करियर के दौरान कभी उनका वास्ता कास्टिंग काउच से नहीं पड़ा। इतना नहीं  कीर्ति सुरेश ने ये भी कहा था कि कभी उन्हें कास्टिंग काउच के आगे झुकने पर मजबूर कर ही दिया गया था वो समझौता करने की जगह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना ही सही समझेगी। also read : 
Jawan : शाहरुख खान की जवान ने 2 वीक में सबसे ज्यादा कमाई की,बनाया रिकॉर्ड