फिल्म 12th पास का जबरदस टीजर हुआ रिलीज,दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई फिल्म की शूटिंग

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 12TH फेल का टीजर रिलीज हो चूका है।ये फिल्म दिल्ली के मुखर्जी नगर में सेट है। इस फिल्म में विक्रांत मेसी अपना अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।ये फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी,तमिल,तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।यह फिल्म इसी पर बेस्ड है की UPSC एग्जाम की तैयारी के समय स्टूडेंट की जिंदगी किस तरह बदल जाती है।एग्जाम को लेकर स्टूडेंट किस स्ट्रेस और घर की जिम्मेदारी जैसी कई चीजों का सामना करते है और इस बिच जिंदगी भर के लिए दोस्त बना लेते है। also read : इस हफ्ते ये 4 फिल्मे होगी रिलीज,एडवांस बुकिंग में 'जेलर ' ने 'तारा सिंह ' को छोड़ा पीछा,बुक हुए टिकट
मुखर्जी नगर में हुई फिल्म की शूटिंग
टीजर में मुखर्जी नगर के रियल शॉट्स एक नामी टीजर के क्लासरूम में स्टूडेंट्स की भीड़ क्लासेस में एडमिशन लेने और एग्जाम दे आहे स्टूडेंट का शॉट भी प्रयोग किया गया है।विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी और फिल्म क्रिटिक ने फिल्म का टीजर सोशल मिडिया पर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए लिखा है - हसबेंड का अगला प्रोजेक्ट ये है।
अनुराग पाठक की किताब 12th फेल पर बेस्ड है फिल्म
ये फिल्म अनुराग पाठक की किताब 12th फेल पर बेस्ड है।इस किताब में IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी की जिंदगी पर बेस्ड है।इसके अलावा किताब में हर साल UPSC के एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी को भी शामिल किया गया है फिल्म की शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच की गई है।
अनुराग पाठक की किताब १२थ फेल पर बेस्ड है फिल्म
ये फिल्म अनुराग पाठक की किताब 12th फेल पर बेस्ड है।इस किताब में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईपीएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की जिंदगी पर बेस्ड है।इसके अलावा किताब मेहर साल UPSC के एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखो स्टूडेंट के संघर्ष की कहानी को भी शामिल क्या गया है।फिल्म की शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नजर में तैयारी कर रहे स्टूडेंट के बिच की गई है।
फिल्म के बारे में ANI से बात करते हुए डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा का कहना है की ये फिल्म उन सच्चे ऑफिसर्स को एक टिब्यूट है जो हमारे सविधान को सबसे ऊपर रखने को कोशिश में दिन रात लगे रहते है।यह फिल्म एग्जाम की तैयारी कर रहे हजारो स्टूडेंट को भी एक टिब्यूट है जो आगे जाकर इसी तरह ऑफिसर्स बनाकर हमारे देश को लिड करेंगे।